बरगवां में चल रहा कोरोना टीकाकरण अभियान, समाजसेवी कर रहे लोगो से वैक्सिनेशन कराने की अपील
अनूपपुर( अविरल गौतम )बरगवां। ग्राम पंचायत में आज 4 जून शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक 18 प्लस का टीका लगाया गया। बरगवां में सम्पन्न हुए टीकाकरण अभियान में लोगो ने बढ़चढ़ कर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और 150 स्लॉट की बुकिंग 1 बजे से पहले ही हो गयी,
ज्ञात हो कि कई महीनों से युवा वर्ग के लोग एटीन प्लस टीके का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिस पर शासन द्वारा जगह जगह टीके लगवाए जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कई ऐसे गांव हैं जहां पर अभियान को पहुंचने की आवश्यकता है, इसी तर्ज पर कार्य करते हुए समाजसेवी विवेक पांडे एवं कोरोना वॉलिंटियर टीम द्वारा यह बात अपने क्षेत्र के लोकप्रिय मंत्री बिसाहूलाल सिंह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मध्यप्रदेश शासन को पहुंचाई जिस पर संज्ञान में लेते हुए मंत्री जी ने तत्काल जिले के बीएमओ प्रवीण उरमालिया को 18 प्लस टीका के लिए बरगवां ग्राम पंचायत के भवन में टीकाकरण को आयोजित करवाने का अनुशंसा के साथ 4 जून को स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित कर पंचायत भवन में 4 जून को टीकाकरण सुनिश्चित किया गया है। विवेक पांडे व टीम द्वारा मंत्री जी को धन्यवाद प्रेषित करते हुए आम लोगों से अपील किया के इस वैश्विक महामारी से बचने टीकाकरण कराने के लिए उत्साह बढ़ाया ,
अनूपपुर के विकासपुरुष मंत्री श्री बिसाहुलाल जी की अनुसंशा पर बीएमओ श्री प्रवीण उर्मालिया जी के नेतृत्व में ग्राम सचिव छक्केलाल जी के एवं सभी क्षेत्रीय वोलेंटियर के सहयोग से 4-5 जून 2021 को ग्राम पंचायत बरगवा में टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है सभी क्षेत्र वासी 18-44 वर्ष आयु के भाई बहने कॉविड से बचाव हेतु टीके का लाभ ले सकते हैं ।
टीकाकरण के लिए संपर्क करें 9425182010/+91 93405 11381/+919713600312/8770102459
बरगवां के कोरोना वालेंटियर्स द्वारा घर घर जाकर लोगो से वैक्सिनेशन कराने की अपील किया और इस टीकाकरण के सफल आयोजन में अपना सहयोग देने वाले विवेक पांडेय,राजेश मिश्रा,संदीप पूरी,पवन चीनी,संतोष टंडन , नईम,अमित कंवर,अनुज,निशांत,अमित गुप्ता ,अंकेक्ष, प्रेमप्रकाश, धनेश्वर,रवि मिश्रा,प्रमोद,संजय नापित,रियाज,अयाज,निखिल,बापी,अप्पू, प्यारेलाल आदि की सहभागिता उल्लेखनीय रहा ।