November 23, 2024

वरदान फाउन्डेशन की प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक संपन्न

0


अनूपपुर,संस्था वरदान फाउन्डेशन द्वारा “जागो और जगाओ यातायात नियम अपनाओ” के अंतर्ग्रत कोविड 19 को मध्यनजर रखते हुए, जिला सागर एवं जिला अनुपपूर की सम्मिलित ऑनलाइन वर्चुअल बैठक हुई, जिसमे संस्था के जागरूकता अभियान कि समीक्षा कि गई, एवं स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
बैठक में सड़क दुर्घटनाओ के प्रति आम नागरिको को कैसे जागरूक करना है एवं वी.टी.एच. कार्ड के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों कैसे जोड़ना है इस पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता कर रहे स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया गया |
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला सागर प्रभारी पं. कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि वर्तमान समय में कोविड 19 को देखते हुए संस्था के स्वयंसेवक लगातार आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास कर रहे है एवं जगह – जगह मास्क वितरण करने के साथ मशीन द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में सडको एवं घरो को सेनेटाईज किया जा रहा है, श्री तिवारी ने कहा की यह एक महाभियान है इसमें सयंम और द्रण विश्वास के साथ प्रचारको को कार्य करने कि जरुरत है, जिससे की एक बेहतर और सुरक्षित समाज का निर्माण हो, हम सभी को इस आपदा में समाज हित में कार्य करने की आवश्यकता है.
बैठक में संस्था के महासचिव/ संस्थापक महोदय श्री कृष्णा शर्मा जी उपस्थित रहे एवं उन्होंने श्रेष्ठ कार्य कर रहे प्रचारको को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाये दी एवं समाज हित में मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया.
ज्ञात हो कि संस्था वरदान फाउन्डेशन द्वारा सड़क दुर्घटनाओ में घायल व्यक्तियों को सहायता प्रदान कि जाती है, साथ कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है..
बैठक में जिला सागर टीम से, नन्दलाल कुशवाहा (टीम लीडर, खुरई), राजेंद्र प्रजापति (खिमलासा प्रभारी), शिवम् द्विवेदी (मालथौंन तहसील), पं. मुकेश द्विवेदी (बनहट), आयुश भार्गव (खुरई), शिवकुमार रजक (खुरई), छोटेलाल कुशवाहा (तोडा काछी) सचिन कोतु (सागर) से सम्मिलित हुए एवं जिला अनूपपुर से, जिला कार्यवाहक अनूपपुर, श्री कैलाश वर्मा जी, सुनीता सिंह (टीम लीडर) नवीन महोवे जी उपस्थित रहे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *