आज से प्रारंभ होगी कनाडी विद्युत सब स्टेशन की सप्लाई दूर होगा बिजली संकट
शहडोल (अविरल गौतम) जयसिंह नगर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कनाडी विद्युत सब स्टेशन वर्षों स्थानीय विवाद में लटकने के बाद आखिरकार आज प्रारंभ हो गई विभाग द्वारा 33 केवी सबस्टेशन का टेंडर समय पर जारी कर दिया गया था परंतु जमीन आवंटन को लेकर ग्रामीणों में विवाद की स्थिति व्याप्त थी अंत में सत्य की जीत के साथ निश्चित स्थान पर ही कुछ समाजसेवी ग्रामीण जनों ने विभाग का सहयोग कर विद्युत सप्लाई प्रारंभ कराने में अहम योगदान दिया है||
इस परियोजना की मांग क्षेत्र के कद्दावर नेता वीरेश सिंह रिंकू ने माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखी थी जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल स्वीकारोक्ति प्रदान कर दी थी हां यह बात अलग है कि विद्युत निर्माण विभाग के कर्मचारियों के ढुलमुल रवैया से सप्लाई प्रारंभ होने में काफी समय लगा परंतु ग्रामीणों ने विभाग का साथ देकर कई लोगों ने स्वयं खड़े होकर सप्लाई प्रारंभ होने तक लगातार निगरानी (देखरेख) करते रहे नतीजा अब लगभग 20 ग्राम पंचायतों में निर्बाध बिजली मिलने लगेगी जिससे आम जन की आय दुगनी होगी खेती किसानी सशक्त और समृद्ध होगी व्यापार एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में निर्बाध बिजली मिलने से उत्तरोत्तर वृद्धि होगी||