समाजसेवी खंडेलवाल दम्पति ने जरूरतमंदों में बाटा भोजन
धनपुरी लॉकडाउन और कोरोना महामारी में जहाँ अपने भी हाँथ खींच रहे है वही गरिबो और जरूरतमंद लोगों के लिए खण्डेलवाल दंपति भोजन पानी के इंतजाम में लगी हुई है,सुबह से लेकर शाम तक जरूरतमंद लोगों के बीच पहुँच कर उनके स्वास्थ और भोजन की चिंता में खंडेलवाल दंपति कही कोई कोर कसर नही छोड़ रही। जिसको जो भी दरकार होती समाजसेवी श्रीमती आरती खंडेलवाल उनके बीच पहुच कर उनकी यथा संभव मदद करती आ रही है।धनपुरी नगर में जहाँ भी जरूरतमंद परिवार है श्रीमती आरती खण्डेलवाल स्वयं वहाँ जा कर हाल चाल पूछती है और दवाई से लेकर भोजन तक प्रबंध करवा रही है।प्रतिदिन 150 से लेकर 200 लोगो को समय पर भोजन पहुचाना, और भोजन की गुणवत्ता व पौस्टिक भोजन देना इनकी सेवा भावना का सबसे बड़ा उदाहरण है।कोविड 19 कोरोना महामारी में खंडेलवाल दम्पति की सेवाभावना को देख नगर मे सभी लोग सराहना करते नही थकते।