November 23, 2024

तेरी मेरी यारी, बुढार पुलिस वसूलेगी अब प्रकाश की उधारी

0

बुढार,कोरोना के बीच पुलिस ने दिखाई मानवता अब दुकानदारों की उधारी भी वसूल पाएगी बुढार पुलिस कोरोना संक्रमण काल के दौरान पुलिस ने आम लोगों की सेवा थाने से लेकर चालान काटने तक की अभी से कुछ देर पहले जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा एक बड़े कारोबारी की लंबी उधारी वसूलने के लिए पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तथाकथित युवक को थाने ले आई पुलिस ने यह काम इतनी तन्मयता से किया कि सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे ,शहडोल में बैठे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी खबर भी ना हो और स्थानीय स्तर पर ही दबाव बनाकर थाने में लगभग ₹900000 की उधारी की लिखा पढ़ी नियत समय पर करा देने की चर्चा चल रही,
और उसे जल्दी अंतिम रूप दिया जाएगा, विदित रहे कि ₹900000 में आधे से अधिक राशि व्यापारी के द्वारा मूल में जोड़ा गया ब्याज है, ब्याज के संदर्भ में यहां याद दिलाना भी आवश्यक है कि पुलिस अधीक्षक शहड़ोल के द्वारा बीते माह में ऑपरेशन चलाया गया था जिसमें कोयलांचल के कई सूदखोरों को ऑपरेशन शंखनाद चला कर जेल भेजा जा चुका है। जिसमें पुलिस को स्थानीय लोगों के द्वारा काफी सराहा भी गया था मजे की बात तो यह है कि ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने कालू जसवानी का मकान बुढार के कोतमा रोड स्थित भूखंड पर जमीदोंज किया था उसी कालू जसवानी का साथी कारोबार में ताजा साझेदार प्रकाश किशनानी नामक जूते के कारोबारी द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई थी यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस ने रसूखदार के द्वारा खुद के पुलिस अधीक्षक से भोपाल से जुड़े तारों का दबाव बनाया हो या फिर सेवा करके अपना काम किया हो इससे पहले भी एसईसीएल में कार्यरत एक तकनीक से उधारी वसूलने में पुलिस ने कारोबारी का सहयोग किया था बहरहाल इस संदर्भ में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कारोबारी ने शिकायत दी है इसलिए आज सुबह ही तथाकथित धनन्जय कचेर नामक युवक को यहां लाया गया है यह बात भी सामने आई कि एक हफ्ता पहले प्रकाश किशनानी ने अपने एक रिश्तेदार को सुनवाई की गई जूते की दुकान घाटे में चलने के बाद कचेर नामक युवक के गले में मड गई दी जवेगी। और फिर 6 से 8 महीने के दौरान 5 से ₹600000 का नुकसान बताया गया समय के साथ नुकसान के मूल में ब्याज जुड़ता गया और यह राशि ₹900000 तक पहुंच गई बुढार थाना प्रभारी की माने तो लगभग 2:00 से 3:00 के बीच युवक को छोड़ दिया जाएगा यह भी माना जा सकता है कि तब तक दबाव डालकर युवक से शपथ पत्र आदि पुलिस तथाकथित व्यापारी को दिलाने में सफल हो जाए बुढार पुलिस द्वारा व्यापारियों के हित में किया गया कार्य निश्चित ही सराहनीय है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य व्यापारियों से भी अपील कर सकती है कि यदि किसी की भी वसूली उधारी बाकी हो तो उसमें पुलिस अपना सहयोग करेगी देखते हैं इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक मामले को संज्ञान में लेते हैं या फिर पुराने मामले की तरह यह मामला भी खबर बन कर रह जाता है
इनका कहना है

1,वही आरोपी बनाए गए युवक धनञ्जय कचेर की पत्नी ने मीडिया से गुहार लगाते हुए बताया कि कल रात से ही मेरे पति को थाना वाले प्रकाश के कहने पर उठा लाए है मेरे पति का क्या कुसूर है यह भी मुझे नही बताया जा रहा, मैं आज सुबह से अपनी 8 माह की बेटी को लेकर बैठी हुई हु मुझे मेरे पति से भी बुढार पुलिस मिलने नही दे रही है आप लोग मदद करें।
श्रीमती परमेस्वरी कचेर

2,मामला तो आया हुआ है प्रकाश किशनानी ने शिकायत दी थी कि कचेर नामक युवक मेरे यहाँ काम करता था, विश्वसनीय होने के नाते पैसा उसकी को देता था वही व्यपारियो के खाते में भेजता था, अभी तो आरोपी युवक को थाने में बिठाया गया है, और प्रकाश को दोपहर का समय दिया गया है वो सारे उधारी और पेमेंट के पेपर वगैरह जमा करे।
टी आई बुढार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *