अनुविभाग में थाना प्रभारियों एवं विवेचकों की कार्यशाला आयोजित कि गई
बुढ़ार। धनपुरी नगर पालिका सभागार में शनिवार को अनूविभागीय पुलिस अधिकारी भरत दुवे ने अनूभाग क्षेत्र के थाना प्रभारियों एवं विवेचकों की कार्यशाला आयोजित कर दिशा निर्देश दिए हैं। एस डी ओं पी भरत दुवे ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 7 वर्षों तक की सजा वाले मामलों के अपराध में सम्मिलित आरोपियों की गिरफ्तारी ना करने के लिए दिशानिर्देश दिए जिसके परिपालन मैं 29 मई को कार्यशाला का आयोजन कर निर्देशित किया है ,धनपुरी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दुबे ने धनपुरी द्वारा पुलिस अनुभाग धनपुरी के सभी थाना प्रभारियों तथा विवेचकों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अर्नेश कुमार विरुद्ध बिहार प्रांत वाद में माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों जो कि 7 वर्ष तक की सजा वाले अपराधों में गिरफ्तारी करने या न करने से संबंधित है, उसके बारे में विस्तार से चर्चा की जाकर सभी विवेचको को समझाइश व निर्देश दिए गए ।इस कार्यशाला में अनुभाग धनपुरी, प्रभारी रताअंवर शुक्ला,बुढ़ार महेंद्र सिंह चौहान,जैतपुर, सुदीप सोनी, अमलाई विकास सिंह,केशवाही अनुराधा एवं सभी थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी एवं सभी विवेचकगण उपस्थित रहे ।