शहीद प्रदीप द्विवेदी स्मृति पोस्ट कोविड केयर सेन्टर व 20 आक्सीजन बेड अस्पताल का शुभारंभ
आशीष नामदेव जिला ब्यूरो शहड़ोल
शहड़ोल,जी. जनार्दन, भापुसे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन, शहडोल द्वारा 27 मई को पुलिस रक्षित केन्द्र शहडोल में 20 आक्सीजन बेड के अस्पताल व पोस्ट कोविड केयर सेन्टर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में डॉ.सतेन्द्र सिंह, जिलाधीश, शहडोल, अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल के साथ-साथ जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.पी. परिहार, आयुष विभाग के चिकित्सक एवं पुलिस लाईन शहडोल में निवासरत पोस्ट कोविड के लगभग 50 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। जिनका विभीन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया l
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गय कि, संक्रमित पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराये जाने की दृष्टि से रक्षित केन्द्र में 24 घण्टे ऑक्सीजन सुविधायुक्त 20 बेड अस्पताल व कोविड केयर सेन्टर प्रांरभ किया गया है। इस कोविड केयर सेन्टर को पूर्णतः उपकरणों से सुसज्जित किया गया है जिसमें प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन सुविधा, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, वेपोराईजर एवं योगामेट उपलब्ध कराई गई है। इस कोविड केयर सेन्टर में 10 ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर उपलब्ध होने के साथ-साथ 17 जंबो ऑक्सीजन सिलेण्डर का पृथक ऑक्सीजन सप्लायकक्ष तैयार किया गया है।
इस कोविड केयर सेन्टर व 20 आक्सीजन बेडेड अस्पताल में मरीजो की नियमित जांच के लिए एक एम.डी. मेडीसिन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दांत रोग विशेषज्ञ, योगा टीचर के साथ-साथ आयुष विभाग के अन्य डॉक्टर्स के बैठने एवं मरीजो को देखने की पूर्ण व्यवस्था की गई है।
इस कोविड केयर सेन्टर में पूर्ण प्रशिक्षित नर्सिग स्टॉफ को पदस्थ किया गया है अन्य पुलिस कर्मियों को भी इस बारे में प्रशिक्षित कर रहा है।
पोस्ट कोविड केयर सेन्टर में आने वाले पोस्ट कोविड केयर के मरीजो को दवाईयां वितरण सेन्टर से निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही समस्त प्रकार की पैथालाजी जांचे एवं सी.टी. स्कैन की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।