November 25, 2024

योजनाओं से लाभ लेकर अपने आस पास उपलब्ध जल की प्रत्येक बूंद बचाएं- श्रीमती तूलिका

0

JOGI EXPRESS


बैकुण्ठपुर के आधा दर्जन ग्राम का दौरा कर जिला सीइओ ने लगाई चौपाल, आवासों का लिया जाएजा

बैकुण्ठपुर – जल का कोई भी स्रोत हो वह हमारे लिए जीवन का आधार है। चाहे छोटी सी डबरी और परंपरागत ढोढ़ी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना कि नदियां और बड़े तालाब। सभी को बचाने के लिए हमें आगे आना होगा। आप अपने उपयोगिता के अनुसार जल का उपयोग करें और ज्यादा से ज्यादा जल बचाने के लिए प्रयास करें। महात्मागांधी नरेगा जैसी योजनाओं के सहयोग से क्षेत्र के प्रत्येक परंपरागत जल स्रोत को सवंर्धन करने के लिए राशि जारी की जाएगी। आपका दायित्व है कि बहते हुए जल को रोकने के लिए डबरी और बंधान जैसे कच्चे निर्माण भी तकनीकी ज्ञान के साथ करें।उक्ताशय के विचार जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति ने जामझरिया क्षेत्र मंे उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष व्यक्त किए। शुक्रवार को जिला पंचायत सीइओ ने जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर क्षेत्रांतर्गत आधा दर्जन गांवों का भ्रमण कर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन का हाल चाल जाना। उन्होने तीन चार स्थानों पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के लाभ में आ रही अड़चनों की जानकारी ली और मौके पर ही उनके निराकरण किए। इस दौरान जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री अपूर्व टोप्पों, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता श्री एम एल सोनी व अन्य कई अधिकारी उपस्थित रहे।


सबसे पहले जिला पंचायत सीइओ ने ग्राम पंचायत महोरा के पण्डोपारा व जामझरिया गांव पंहुचकर ग्रामीणांे से मुलाकात की। यहां उन्होने पेयजल सहित अन्य जल स्रोत का मुआयना कर उनके उन्नयन के प्रस्ताव बनाने के निर्देश तकनीकी अमले केा दिए। इसके बाद उन्होने ग्रामीणों से चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निराकरण कराया। प्रधानमंत्री आवास के निर्माणाधीन मकानों का अवलोकन कर उन्होने गुणवत्ता की जांच की और सभी हितग्राहियों को जल्द आवास पूर्ण करने को कहा। यहां आवास हितग्राहियों के राशि आवंटन की जानकारी लेकर उन्होने सभी पूर्ण आवासेंा कोजल्द जियो टैग करने के निर्देश तकनीकी सहायक को दिए। यहां से निकलकर जिला पंचायत सीइओ ने गिरजापुर तक आवास और शौचालयों के साथ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों का अवलोकन किया। प्रत्येक आवास हितगा्रही के लिए समय पर मस्टर रोल जारी करने के निर्देश उन्होने कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र को दिए। गिरजापुर मंे भी जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री आवास, सहित अन्य योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। इसके बाद जिला पंचायत सीइओं ने ग्राम पिपरा में जाकर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से मुलाकात की और उनके निर्माण कार्यों में आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त उन्होने ग्रामीणों से रूककर कई स्थानों पर शासन की योजनओं के बारे में जानकारी भी ली। भ्रमण के दौरान जनपद सीइओ, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ, पीओ, जलसंसाधन विभाग के तकनीकी अधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तकनीकी अधिकारी, और मनरेगा के तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed