November 23, 2024

अवैध रेत उत्खनन मामले में पैसा लेकर गाड़ी छोड़ने का लग रहा आरोप

0

शहडोल( अविरल गौतम )पपोन्ध थाना अंतर्गत सोन नदी पर अवैध रेत उत्तखनन एवं परिवहन करते गाड़ियों को रुपये का लेनदेन करके छोड़ने का मामला सामने आ रहा हैं। पपोन्ध थाना अंतर्गत रेत उत्खनन एवं परिवहन की लगातार शिकायत आ रही थी थाना से 8 किमी दूर स्थिति सोन नदी के बरघाट में 25 मई की रात 12 बजे के बाद थाना पपोन्ध के पुलिस बल ने अचानक बरघाट में धावा बोला जिससे मौके पर 9 ट्रेक्टर अवैध रेत में चुराते हुए पकड़ लिए गए सभी 9 ट्रैक्टर को थाना पपोन्ध में लाकर खड़ा कर लिया गया 3 ट्रैक्टर में बिल्कुल रेत नही थी।बाकी 6 ट्रैक्टर पर किसी मे फुल ट्राली रेत कुछ में आधी ट्राली 26 की रात एक ट्रैक्टर को उप निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र तिवारी ने रुपये का काला पीला लेनदेन करके 1 गाड़ी क्यों छोड़ दिया गया जब कुछ लोगो ने उनसे पूछा कि 1 गाड़ी क्यों छोड़ दिये तो उनके द्वारा जबाब दिया गया कि 1 गाड़ी में रेत नही थी और हमने एसपी साहब के कहने पर छोड़ी हैं मगर 2 और गाड़ी में रेत नही थी उनको नही छोड़ी गई ये थाना प्रभारी का ये कैसा कानून हैं सूत्रों से जो जानकारी निकलकर आ रही हैं जो एक गाड़ी छोड़ दी गयी वो उन जगह का माना जाना बड़ा आदमी हैं जिसकी रुपये की पहुँच और रुतबा ऊपर तक हैं मौके पर उपस्थित कुछ लोगो ने थाना पर खड़े ट्रैक्टरों वीडियो बनाई गयी थी सूत्र बताते हैं कि 3 ट्रैक्टर में रेत नहीं था एक ट्रैक्टर छोड़ने के बाद दो ट्रैक्टरों में कुछ रेत डलवाकर मामला पंजीबद्ध कर दिया गया 2 खाली गाड़ी मालिको ने रुपये नही दे पाए इसलिए उनके लिए अवैध उत्खनन और परिवहन का मामला बन गया हैं ये कैसा देश हैं जहाँ 2 कानून लागू है एक अमीर के लिए एक गरीब के लिए पूरे जो कार्यवाही हुई हैं वो पूरा मामला उच्चाधिकारियों के निर्देशन में बताया जा रहा हैं। आखिर 1 गाड़ी पर एसपी साहब क्यू मेहरबान हुए या थाना प्रभारी की सोची समझी चाल या मामला रफा दफा करने की है सोचनीय मामला तो है माामले की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध हैं

इनका कहना हैं

इस मामले कब लिए जब पुलिस अधीक्षक शहडोल से मोबाइल के चर्चा करने के लिए कॉल किया गया तो उनका मोबाईल रिसीव नही हुआ

मुझे इस संबंध में कोई भी जानकारी नही है

मुकेश वैश्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल

जब इस मामले के लिए उपनिरीक्षक सुरेंद्र शर्मा से बात करने के लिए उनके मोबाईल पर 2 बार कॉल किये मगर वो कॉल रिसीव नही किये

थाना प्रभारी साहब खुद सारी गाड़ियां पकड़े थे एक गाड़ी क्यू छोड़े इसके बारे में मुझे कोई भी जानकारी नही हैं

वीरेंद्र तिवारी सहायक उप निरीक्षक पपोन्ध थाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *