November 23, 2024

कोरोना कर्फ्यू व लाकडाउन की खुलेआम उड़ रही धज्जियां पुलिस की मिलीभगत से हो रहा सारा कारोबार

0


अनूपपुर (अविरल गौतम )पुष्पराजगढ़: पूरा देश इस गंभीर महामारी से जूझ रहा है लगभग पूरे देश सहित अनूपपुर जिले में भी संपूर्ण लाकडाउन या कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया किंतु अनूपपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर विकासखंड मुख्यालय पुष्पराजगढ़ इस लाकडाउन, कोरोना कर्फ्यू से मुक्त नजर आ रहा है, विकासखंड में भ्रमण के दौरान देखने में आया कि जनपद मुख्यालय स्तर में आधा शटर खोलकर व्यापारी धंधा करते हुए नजर आए जिस ओर पुलिस प्रशासन और ना ही किसी शासकीय विभाग का ध्यान जा रहा है या कहें तो मौन सहमति दिखाई दे रही है,पुलिस विभाग जनपद मुख्यालय कोरोना वॉलिंटियर के भरोसे छोड़ कर लीला तिराहे पर चालान वसुलता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि पुलिस प्रशासन को चाहिए कि लोगों को समझाइस दे और व्यापारियों के ऊपर जुर्माना लगाकर कड़ी कार्यवाही करें।
करन पठार थाना क्षेत्र की स्थिति और भी गंभीर
आज भ्रमण के दौरान यह पाया गया कि लीला ,दमेहड़ी, करपा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन ने पूरी छूट दे रखी है यहां दुकानदारों को प्रशासन का जरा भी डर नही है और ना ही प्रशासन के आदेशों की कोई चिंता है यहां खुलेआम शराब की बिक्री जारी है और दुकानदार पूरे समय दुकान खोल कर अपनी दुकानदारी करता हुआ दिख रहा है। पुलिस प्रशासन जिसका इस लॉकडाउन पालन करवाने में बहुत बड़ा योगदान है उनके द्वारा भी जिस प्रकार से दुकानदारों वा आम नागरिकों को खुली छूट दी गई है वह समझ से परे है।
पुलिस प्रशासन वसूली में लगा करन पठार थाना क्षेत्र में हमने यह देखा कि पुलिस प्रशासन थाना में या आबादी वाले क्षेत्र में ना रह कर दूरस्थ स्थानों में वसूली करता हुआ दिखाई दे रहा यहां के प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास भी किया जाए किंतु वह थाने में उपस्थित नहीं थे और ना ही फोन से सम्पर्क हो पाया,कोई कर्मचारी सही जवाब नही दिया अब विषय यहआता है कि जब पुलिस प्रशासन हीं ऐसा कार्य करवा रहा है तब आम जनता जो कि ग्रामीण है औऱ मूलतः आदिवासी है उनसे क्या उम्मीद करें।
कही फिर न हो कोरोना विस्फोट
इस पूरे पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में जिस प्रकार की छूट या ढिलाई दिख रही है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि अगर यह संक्रमण फिर से फैला तो यहां कोरोना विस्फोट हो सकता है, जिस ओर जिला प्रशासन का ध्यान देना अति आवश्यक है क्योंकि अभी हमारा जिला संक्रमण से पूर्ण रूप से मुक्त नहीं हुआ है और कोरोना एक ऐसी बीमारी जोकि थोड़ी सी भी लापरवाही होने पर बड़े स्तर पर लोगों को संक्रमित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *