घर का रास्ता भटका दो वर्षीय बालक डायल-100 सेवा ने उसके परिजनों को सौंपा
बुढ़ार। 26 मई को जिला शहडोल जिले के थाना अमलई के अंतर्गत एक 02 साल का बच्चा लावारिस हालत में मिला था जो रास्ता भटक गया था और अपने बारे मे कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था । एक कॉलार द्वारा घटना की सूचना डायल-100 सेवा को फोन कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी एवं पुलिस सहायता माँगी । सूचना प्राप्ति पर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा शहडोल जिले के डायल-100 वाहन क्र 15 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक सुंदर सिंह और पायलेट योगेंद्र कुमार ने घटना स्थल पर पहुँचकर बच्चे को अपनी संरक्षण मे लिया व बच्चे के परिजनों की तलाश की परिजनों के मिलने पर थाने लाये। थाने से सत्यापित कर सुपुर्दगी की कार्यवाही की गयी।