November 22, 2024

कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कोरोणा संक्रमण से बचाव को लेकर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में दिए दिशा निर्देश

0

अनूपपुर( अविरल गौतम) मध्य प्रदेश के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने और अनूपपुर जिले के सभी ब्लॉक खंड स्तरीय नगर पालिका नगर पंचायत स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति बैठक लेते हुए कई दिशा निर्देश दिए हैं बैठक में सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना अनूपपुर पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी डिप्टी कलेक्टर सरोधन सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम कोतमा के पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल मनोज अग्रवाल सभी एसडीएम स्वास्थ्य विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी नगरपालिका के सीएमओ नोडल अधिकारी एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य जनप्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे बैठक में कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कोरोणा संक्रमण से बचाव के लिए दिशा निर्देश देते हुए कहा ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण से बचाव के लिए एक गांव से दूसरे गांव के आवागमन को प्रतिबंधित किया जाए तथा पोस्टर लगाकर उन गांवों को चिन्हित किया जाए जिसमें एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है जन जागरूकता ग्रामीण क्षेत्र में लाने के लिए पंपलेट का उपयोग किया जाए जिसमें वैक्सीन लगाने से लेकर तमाम जानकारियां लोगों तक पहुंचाई जाए, प्रत्येक क्षेत्र में कोविड सेंटर का उपयोग करते हुए संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाए और उनका उपचार किया जाए किल कोरोना अभियान के तहत क्षेत्र में काम करने वाले दल को जांच उपकरण उपलब्ध कराई जाए कोयलांचल क्षेत्र में एसईसीएल के मशीनरी का भी उपयोग इस अभियान में किया जाए, जमुना कोतमा क्षेत्र एवं हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक इस संकट की घड़ी में अपने कर्मचारियों के साथ आम जनता का भी विशेष ध्यान दें जिससे कि संक्रमण को रोका जा सके कोलाचल क्षेत्र में बाहर से आने वाले तमाम कर्मचारियों और वाहनों के चालकों पर विशेष नजर रखी जाए और उन्हें चिन्हित कर उनकी जांच कराई जाए, मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि अनूपपुर जिले में संसाधन की कोई कमी नहीं है सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं उसका सही उपयोग सही जगह पर किया जाना चाहिए 31 मई 2021 तक अनूपपुर जिले को कोरोना मुक्त किए जाने का प्रयास सुनिश्चित किया जाए जिसके लिए अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर काम करने की आवश्यकता है पहले की अपेक्षा कोरोना संक्रमण के मरीजों में गिरावट आई है 27% से 3% पर वर्तमान समय में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सामने आ रहा है इससे स्पष्ट है कि संक्रमण की गति धीमी हुई है और इसे समाप्त करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी सभी जनप्रतिनिधियों और वालंटियर को सौंपी गई है ग्रामीण क्षेत्र की जनता में जो भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है वह खतरनाक है उस भ्रम को दूर करने के लिए प्रयास करना अति आवश्यक है जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता अधिक से अधिक वैक्सीन का उपयोग करें और अपने आप को सुरक्षित कर सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *