भारी मात्रा में कफ सिरप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,शहड़ोल पुलिस कप्तान की टीम ने की कार्यवाही
शहडोल (अविरल गौतम ) पुलिस कप्तान अवधेश गोस्वामी की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नशीली दवाओं का जखीरा बरामद कर दो तस्करों को गिराफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार एसपी की स्पेशल टीम का नेतृत्व कर रही सोनाली गुप्ता डीएसपी एवं उनकी टीम के द्वारा रीवा से बुढार की ओर जा रही कोरेक्स की एक बड़ी खेप को पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर रीवा से बुढ़ार की ओर स्विफ्ट कार में सवार होकर जा रहे थे। आरोपियो के पास से 460 शीशी नशीला कफ सिरप बरामद किया गया है ।पता चला है कि नशीली सिरप रीवा से बुढार की ओर ले जाई जा रही थी। तभी पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम को इसकी खबर लगी। सूचना लगते ही डीएसपी सोनाली गुप्ता एवं उनकी टीम गोहपारू थाना क्षेत्र के हाईवे में पहुंच गई और घेराबंदी कर स्विफ्ट कार में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग गया । पकड़े गए आरोपी मोहम्मद जहीर पिता मोहम्मद शब्बीर निवासी वार्ड नंबर 15 टिकुरी टोला बुढार थाना बुढार जिला शहडोल दूसरा आरोपी आदेश सेन पिता बाबूलाल सेन वार्ड नंबर 15 टिकरी टोला थाना बुढार जिला शहडोल मध्य प्रदेश
तीसरा आरोपी प्रणय शर्मा पिता गुलाब शर्मा निवासी वार्ड नंबर 14 काठी मोहल्ला बुढार थाना जिला शहडोल जो गाड़ी चला रहा था फरार है पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से चार सौ साठ सीसी नशीली सिरप जप्त की है। जिसकी कीमत ₹55200 आरोपियों के कब्जे से एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी जिसका नंबर एमपी 18 सी ए 1454
आरोपी एवं नशीली सिरप की खेप को गोहपारू पुलिस के हवाले स्पेशल टीम ने किया है गोहपारू पुलिस ने अपराध क्रमांक 218/21 धारा 8 /21 NDPSACT व 5/13 प्रा0 औषधि नियंत्रण अधिनियम 1949 के तहत मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी गोहपारू ज्योति सिकरवार द्वारा बताया गया कि गाड़ी का चालक भागने में सफल रहा जिसकी हमारी टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।