सुख दुख में एक दूसरे के काम आना ही सच्ची मानव सेवा है:राकेश तिवारी
सेवा कार्यो की मिसाल बनती जा रही है राकेश तिवारी मित्र मंडली
धनपुरी, इंसान का सबसे बड़ा धर्म असहाय गरीब दीन दुखियों की सेवा करना है आज कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी में अर्थव्यवस्था जहां पूरी तरह चरमराई हुई है, ऐसे कठिन समय मे राकेश तिवारी व उनकी मित्र मंडली पूरे प्रदेश में एक मिशाल कायम करते हुए धनपुरी नगर की सेवा में तनमन धन से जुटी है रात दिन बीमारों और जरूरतमंदों की सेवाएं प्रदान करना तिवारी मित्र मंडली का मानो धर्म बन गया है आपको बता दे कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता राकेश तिवारी के मित्रो द्वारा राकेश तिवारी मित्र मंडली के नाम से समाज सेवा के लिये पिछले कोरोना काल मे टीम तैयार हुई की गई है।वह आज धनपुरी के अलावा पूरे जिले में एक पहचान बना रहा है ,जब भी समाज को इनकी जरूरत पड़ी तब राकेश तिवारी मित्र मंडली लोग के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी दिखाई दे रही है। लगतार 4 सप्ताह से
राकेश तिवारी मित्र मंडली के सदस्यों द्वारा लगातार जरूरत मंदो की सेवा की जा रही है एक तरफ जब इस माहौल में लोग डर के साये में अपनों से दूरी बनाये हुये है तब भी राकेश तिवारी मित्र मंडली के वीर योद्धाओं द्वारा इस महामारी में हर इंसान की मदद करने की कोशिश कर रहे है। जो भी इस कोरोना काल मे परेशान है उनके लिए भोजन, फल, दवाईया, मास्क, वेपोरायजर मशीन, सेनेटाइजर, की व्यवस्था से लेकर लोगो को मेडिकल कॉलेज शहडोल में एडमिट कराने का काम मित्र मंडली द्वारा किया जा रहा है
मानवता की पेश की मिसाल
आपको बता दे कि चुकी धनपुरी नगर कोयलांचल छेत्र होने की वजह से कलरियो के नाम नंबर के हिसाब से बसाई गई है बीते दिनों भोजन बाटने जब राकेश तिवारी मित्र मंडली धनपुरी no 3 गई तो तो कुछ लोगो ने बताया कि धनपुरी न 3 हनुमान मंदिर के पुजारी श्री कमलेश मिश्रा जी के बेटी का रिश्ता पक्का हो गया है लॉकडाउन खुलने की उपरांत शुभ मुहर्त पर बिटिया का विवाह पंडित जी द्वारा किया जायेग आप लोग अच्छा काम कर रहे हो यदि संभव हो तो आपकी मित्र मंडली द्वारा बिटिया की शादी में अपना सहयोग करिए जिस पर राकेश तिवारी मित्र मंडली सहर्ष हर संभव मदद करने के लिए तैयार हुई
जब हिम्मत और इरादा नेककार्य का हो तो उसमें ईस्वर की भी कृपा साथ हो जाती है श्री तिवारी ने जब इस बावत अपनी मित्र मंडली के साथियो से चर्चा की तो सभी ने मदद के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की, फिर क्या था देखते ही देखते पंडित जी की बिटिया की शादी में लगने वाले वस्तुओं की सूची तैयार की गई और उस को अमलीजामा पहनाया जाने लगा
दैनिक उपयोग में आने वाली रसोई के सारे बर्तन इकट्ठे किए गए जो भी रसोई घर मे लगता है वो सारे समान राकेश तिवारी मित्र मंडली द्वारा आज उपहार स्वरूप बेटी को दिया गया, साथ ही कपड़े व सोने का उपहार भी दिया गया व पंडितजी को राकेश तिवारी मित्र मंडली ने आस्वस्त किया कि बारात के समय भी जो हमसे सहयोग होगा उसे करने में राकेश तिवारी मित्र मंडली अपना शौभाग्य समझेगी
राकेश तिवारी मित्र मंडली के योद्धाओं का सराहनीय योगदान
इनका सहयोग रहा सराहनीय संजय चांदवानी ब्रजेश शुक्ला यस पी सिंह रवी सिंह कश्यप फ़रियाफ खान जय प्रकाश काछी विस्व दीपक दुवेदी धर्मेन्द्र केवलानी मनोहर रुचनदानी विनोद गुप्ता लीना महानंद सूर्य प्रकाश रजक प्रकाश रौतेल शक्ति शुक्ला इमरान खान(इम्मू) सतीश कुमार कचेर (गोलू)राधे तिवारी जयंत जसवानी संतोष जंघेल अशोक चतुर्वेदी नीरज शर्मा मनीष शर्मा