प्रदेश में कोरोना से हुई मृत्यु का आंकड़ा छुपाने प्रदेश वासियों को भ्रमित करने पर मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने काग्रेस ने सौपा आवेदन
शहडोल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में कोविड के आंकड़े आमजन से छुपाए जाने एवं प्रदेश वासियों को भ्रमित करने के कारण मुख्यमंत्री के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल द्वारा की गई है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शहडोल के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य को जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह के नेतृत्व में आवेदन सौंपा गया ।
दिए गए आवेदन में यह उल्लेख किया गया कि वर्ग 2021 के प्रारंभिक दौर में जैसे ही कोरोना की दूसरी लहर ने मध्यप्रदेश में अपने पांव पसारना शुरू कर दी थी।और कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे दूसरी लहर की शुरुआती दौर में स्थिति इतनी भयावह हो गई थी जिसे काबू करने एवं मरीजो को बेहतर उपचार दिलाने में प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही। कोरोना से लड़ने के प्रबंधन करने की बजाय चुनावी प्रबंधन में जुटी रही भाजपासरकार जिससे कोरोना फैला।
मुख्यमंत्री जी का व्यवहार भी इस दौरान प्रदेश के हित में नहीं रहा।
लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा था लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री मौत का आंकड़ा छुपाने से बाज नहीं आ रही थी। श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान मे हुए दाह संस्कारों की संख्या को भी छुपाने की पूरी कोशिश की गई। प्रदेशवासियों को भ्रमित किया गया।
जबकि समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया मेआंकड़े कुछ और ही बताए जा रहे थे। साथ ही कोरोना की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया एवं मीडिया लगातार अवगत करा रही थी। इसके बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस पूरे मामले में जरा भी गंभीर नहीं हुए जिससे आज कई लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई। इस संबंध में मुख्यमंत्री के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा की गई है। आवेदन देने के पहले संविधान निर्माता अंबेडकर जी की मूर्ति के समक्ष धरना देते हुए कांग्रेसियों ने एफ आई आर दर्ज करने की मांग की एफ आई आर के आवेदन को हाथ में लिए सबके सामने उसे प्रदर्शित किया जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह जी सबके समक्ष पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत किया।
इस दौरान प्रमुख रुप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष आज़ाद बहादुर सिंह, नगर पालिका के उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नीरज द्विवेदी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम, जिला कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश अग्रवाल, हुसैन अली, खिरोधर सोंधिया,
कांग्रेस नेताओं प्रकाश पांडे, नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद इशाक खान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ सिंप्पी अग्रवाल, पार्षद सुफियान खान, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष बलमीतसिंह खनूजा, महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री श्रीमती सीमा सिंह, मीडिया प्रभारी शिव शंकर शुक्ला ,सेवादल के राजेश यादव, एनएसयूआई के निशांत जोशी, वसीम खान ,यश यादव ,सोनू मिहानी, हेमंत सेन, दयाराम चौधरी, बृजेंद्र प्रताप सिंह ,जितेंद्र सिंह जित्तू, मुकेश कुमार, ओम प्रकाश चौधरी, रामनरेश तिवारी, रामलखन तिवारी ,अतुल तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।