November 23, 2024

लक्ष्य से अधिक लोगों को बुढ़ार में लगीं वैक्सीन सुनाधी ने उत्सुकता के साथ लगवाई वैक्सीन का टीका

0

बुढ़ार। रविवार को नगर के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमण का कारगर उपाय मास्क के साथ वैक्सीन ही है जिसे 18+से 35 वर्ष तक के नवयुवक एवं युवतियों ने वैक्सीन सेन्टर पहुंच कर सुरक्षा कवच लगवाया कर शासन की गाइड लाइनों का पालन किया। प्रदेश सरकार ने 23 मई पूरे देश मे करोड़ो लोगो ने वैक्सीन लगवा कर अपने जीवन को कोरोना संक्रमण से बेहतर बना लिया है

इसी क्रम मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढार मे 18+ के नागरिक भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर वैक्सीन लगवा रहे है। बीपी एवं नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि 23 मई को मिले लक्ष्य150 मे 137 लोगो ने टीकाकरण करा कर अपना जीवन सुरक्षित कर लिया है। ब्लाक मेडिकल अधिकारी आर के वर्मा ने बताया कि हमारे यहां कलेक्टर डाॅ सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में कोविड़ 19 के तहत वैक्सीनेशन का कार्य की गति को बढ़
दिया गया है

और चिन्हित कर 18+ के नागरिकों को वैक्सीन लागने के लिए जागरूक किया जा रहा है। रविवार को वैक्सीन महोत्सव के दौरान पर बी, एम् ओं डॉ आर के वर्मा बी,पी,एम,नरेंद्र विश्वकर्मा पत्रकार आशीष नामदेव सी,एच,ओ, आरती यादव एएनएम कुसुम वर्मा संगीतां का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *