November 23, 2024

मांग:कोरोना वारियर को मिले एक माह का अतिरिक्त वेतन, नर्सो का हुआ सम्मान

0

वारासिवनी ,बालाघाट,कोरोना 19 में सबसे ज्यादा जिन्होंने सबसे करीब से जिंदगी और मौत के बीच खेल रहे हैं इनमे मेडिकल टीम से जुड़े लोग हैं।इसी टीम की सबसे मजबूत कड़ी होती हैं नर्स
इनका जीवन अभी बड़े ही नाजुक दौर से गुजर रहा है
आओ इनका मनोबल बढ़ाये और प्रोत्साहित करें जिससे ये कमजोर न होकर अपनी सेवा और सिद्दत से देते रहे।
इसी उद्देश्य को लेकर नवोदय विद्यालय वारासिवनी के स्टाफ ने कोरोना वारियर को सम्मानित किया

कल नवोदय विद्यालय वारासिवनी बालाघाट से रवि आर्मो, सुनीता सिंह, चंदूलाल देवांगन और खुशहाल जैन ने कोविड टीकाकरण के बाद इनसे अनुरोध कर कुछ पल लेने की प्रार्थना कर तहसीलदार एवम मेडिकल टीम का पुष्पगुच्छ से स्वागत और सम्मान किया गया। कर्मचारी भावविभोर होकर मानो अंदर से पिघल गए और कहा दिन रात सेवा में जुड़ कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं वही पारिवारिक रूप से अनेक समस्याओं से लदे होकर भी कहीं किसी भी रूप से कोई शिकायत नही किये। श्रीमती रेखा मशकोले ने कहा आज आप लोगो के सम्मान ने अंदर की इच्छा शक्ति को और मजबूत बना दिया है ये पहली बार साल भर में ऐसा हुआ कि हमे सम्मान दिया गया ।।
*उकवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ *कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर*/ *नर्स* श्रीमति रेखा मशकोले श्रीमति रश्मि झरिया, उत्तम सिंह उइके सुपरवाइजर,श्रीमती दमयंती कटरे, शंकर खुदसम आदि स्टाफ ने अपने को बेहद गौरवान्वित महसूस करते हुए अपनी सेवा को और भी बेहतर से करने की बात कही ।

अपील

आप सभी से अनुरोध है इनका उत्साहवर्धन करिए और इनका मनोबल बढ़ाए जिन्होंने अपनी जिंदगी को दांव पर लगा हज़ारो को नई जीवन दे रहीं हैं को शासन से अनुरोध है इन्हें प्रोत्साहित करने हेतु एक महीने की अधिक सैलरी दिया जाए ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *