कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान ने बुढार अस्पताल में 18 वर्ष के ऊपर हो रहे व्यक्तियों के टीकाकरण का किया निरीक्षण
स्वास्थ्य कार्यकर्ता खुद को सुरक्षित रखकर करें वैक्सीनेशन- कलेक्टर।
आशीष नामदेव
बुढ़ार। शनिवार को 18 के उपर वाले युवाओं को वैक्सीन लग रहें सेन्टर का कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह ने बुढार प्रवास के दौरान सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहे 18 वर्ष के ऊपर व्यक्तियों के टीकाकरण कार्य का अवलोकन कर निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीं सिंह ने टीकाकरण कराने आए व्यक्तियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने टीकाकरण कराने आए हुए व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त की तथा वार्ड नंबर 12 निवासी वर्षा गुप्ता एवं वार्ड नंबर 15 निवासी संदीप गुप्ता से टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की उन्हें समझाइश दी कि घर में 18 वर्ष से ऊपर जो भी व्यक्ति हैं उनका टीकाकरण कराएं तथा अपने परिजनों को भी टीकाकरण के लिए समझाइश दें।
कलेक्टर को खंड चिकित्सा अधिकारी बुढार ने अवगत कराया कि अभी तक 80 व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर हैं उन का टीकाकरण किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को समझाइश दी की स्वयं सुरक्षित रहकर वैक्सीनेशन का कार्य करें तथा खुद को सुरक्षित रख कर कोविड-19 महामारी संक्रमण को नियंत्रण करने अपना सहयोग दें। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर शेर सिंह मीणा, खंड चिकित्सा अधिकारी बुढार डॉ0 आरके वर्मा वैक्सीन प्रभारी नरेंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।