December 15, 2025

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव सातव जी के वर्चुअल श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राहुल एवं प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हुए

0
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव सातव जी के वर्चुअल श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राहुल एवं प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हुए

रायपुर। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव सातव जी के वर्चुअल श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हुए। इस अवसर पर राहुल गांधी जी ने कहा कि पहली बार में टैलेंट हंट के माध्यम से राजीव सातव जी से मुलाकात हुई थी उस समय उनके साथ 7-8 लड़के और लड़कियां भी थे मैंने उस समय राजीव सातव जी में दो तीन बातें गौर की लेकिन आगे आगे चीजें बाहर आनी शुरू हुई और मै उन्हे समझता गया जब मैं राजीव सातव जी से अकेले में मिला तब एक मुख्य बात राजीव जी में देखने को मिली कि वह कभी किसी की बुराई नहीं किया करते थे उनके अंदर एक गजब का काम करने का जज्बा था वह अकेले 5-7 आदमी का काम करते थे उनमें कमाल की ऊर्जा सकती थी

एक बार संसद भवन के बाहर कड़ी धूप में नारे लगा रहे थे तब राजीव जी अकेले 45 मिनट तक लगातार बगैर रुके बगैर थके नारे लगाते रहे मैंने कहा कि राजीव तुम ने लगातार नारा लगाया थोड़ा भी आराम नहीं किए तब उनके द्वारा यह कहा गया कि यह मेरा काम है राजीव सातव जी के लिए दो परिवार हुआ करता था एक परिवार जिसमें उनकी मां ,पत्नी और उनके दो बच्चे वही थे वही अपना दूसरा परिवार कांग्रेस पार्टी को मानते थे मुझे आज भी यकीन नहीं हो रहा है कि वह हमारे बीच नहीं है

प्रियंका गांधी जी ने कहां की मै और राहुल जी लगातार डॉ से बात कर रहे थे हमे यकीन था की वो कोरोना को हराकर आ जायेंगे मैंने उन्हे msg भी किया पर उन तक शायद पहुऊंचा ही नही या वो नही देख पाये,उनके नाम मे ही राजीव था और हमसे उसी उम्र मे छीने गये राजीव जी के परिवार के लिए हमारे दिल मे खास जगह है

वेणुगोपाल,गुलामनबी आज़ाद,मालिकारजुन खड़गे, शिवराज पाटिल,सुशील कुमार शिंदे,अशोक चौहान,नाना भाई पटोले,संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ,भी इस वर्चुवल श्राधन्जलि कार्यक्रम मे शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *