डॉ रमन की टिप्पणी से मिल रहा है फेक न्यूज़ को बढ़ावा : इदरीश गांधी
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रिसर्च डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इदरीश गांधी ने टूल किट मामले को भाजपा नेताओं की दिमागी उपज और कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने सोशल मीडिया एकाउंट से #फर्जी दस्तावेजों को ट्वीट कर #FakeNews को बढ़ावा दे रहे हैं। गांधी ने सभी नागरिकों से अनुरोध है कि निम्न #फोटोशॉप दस्तावेजों के खिलाफ दिल्ली में #शिकायत दर्ज हो चुकी है। नागरिक #झूठे दस्तावेजों को आगे न बढाएं
रिसर्च डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इदरीश गांधी ने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के द्वारा फर्जी टूलकिट टूल किट पेपर के आधार पर लगाए गए आरोपों को राजनीतिक साजिश का हिस्सा कहा है। इदरीश गांधी ने इस मामले में राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर दर्ज कराई गई कांग्रेस की शिकायतों पर कार्यवाही की मांग की है।
गांधी का कहना है कि टूल किट मामले को लेकर भाजपा राष्ट्रीय और छत्तीसगढ़ स्तर पर ओछी राजनीति पर उतर आई है। पूरी तरीके से काल्पनिक और भाजपा नेताओं की दिमागी उपज के इस फर्जी मामले के आधार पर डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर जो टिप्पणी की वह एक आपराधिक कृत्य है। इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने सजगता का प्रमाण देते हुए एफ आई आर दर्ज की है। हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि यह प्रकरण केवल f.i.r. तक सीमित ना हो इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों पर गिरफ्तारी की कार्यवाही हो ताकि यह स्पष्ट हो सके कि फर्जी टूल किट पेपर किसने और कहां बनाएं। भाजपा के नेताओं के पास यह पेपर कहां से प्राप्त हुए.
कांग्रेस इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी चाहती है गांधी ने बताया है कि कांग्रेस देश की आजादी की लड़ाई लड़ने वाली सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने वाली पार्टी है उसकी छवि खराब करने के लिए भाजपा ने टूल किट का हथकंडा बनाया है। इसलिए आरोप लगाने वाले नेताओं से पूछताछ जरूरी है इस लिए हम उम्मीद करते है कि प्रशासन आरोप लगाने वाले भाजपा नेताओं से सख्त पूछताछ कर सच्चाई सामने लाएगी. टूल किट का मामला अब कानूनी जांच के दायरे में हैं भाजपा नेताओं पर एफ आई आर दर्ज हो चुकी है ऐसे में भाजपा को अपनी गलती मानते हुए जांच में सहयोग देना चाहिए