समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार एवं धनपुरी को 4 नग ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेट जेनरेटर सी एसआर योजना के अंतर्गत प्रदान किया गया।
आशीष नामदेव
बुढार। कोविड के भयावह एवं महामारी की स्थिति को देखते हुए ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए वैश्य महासम्मेलन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चार नग आंकसीजन 18 मई को कलेक्टर डाॅ सतेन्द्र सिंह मार्गदर्शन में वैश्य. महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष पदम सिंघानिया अपने फार्म तिरुपति बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश बूढ़ार इकाई के माध्यम से बुढ़ार एवं धनपुरी नगर की जनता एवं आसपास के गांव के जनता ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए इस कोराना महामारी में सराहनीय कार्य किया गयाl
“मानव सेवा धर्म”,के अंतर्गत प्रदेश उपाध्यक्ष पदम सिंघानिया एवं प्रदेश महामंत्री पदम खेमका,के मार्गदर्शन एवं सहयोग से वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश बुढ़ार नगर के जनता को ऑक्सीजन पूर्ति करने का कार्य हर्ष सिंघानिया द्वारा उठाया गया है l इस कार्यक्रम में शेर सिंह मीणा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी शहडोल भरत सोनी तहसीलदार बुढ़ार डॉ0 आरके वर्मा ब्लाक मेडिकल अधिकारी बुढ़ार , डाक्टर नरेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित में संपन्न हुआ।
वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश शहडोल के जिला प्रभारी विजय ताम्रकार के नेतृत्व में पवन चमडिया हर सिंघानिया , चंद्रभान गुप्ता , नमन ताम्रकार, सुधीर गुप्ता , राजू सेठिया विजय गुप्ता अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एवं वैश्य महासम्मेलन प्रदेश के महामंत्री पदम खेमका के सराहनीय सहयोग रहा ।