कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइंस जारी होते ही पुलिस का चारों तरफ बढ़ा पहरा कटे चालान टी आई चौहान ने सख्ती से करा रहे पालन ।
बुढार। नगर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने चौकसी बढ़ाते हुए चारों तरफ पैनी निगाह रखें हुए हैं, शासन की नई गाइडलाइंस जारी होते ही पुलिस ने चारों तरफ पहरा बढ़ते हुए बुधवार को नगर के प्रमुख चौराहों पर पहरा बढ़ा दिया है साथ ही आनवशयक घर से बाहर घुमने बाले वाइक चालकों के साथ उठा बैठक करा कर उन्हें दण्डित किया एवं उनके वाहनों की हवा निकाल कर चालान भी काटे। 19 मई की सुबह 8 बजे रेलवे ओवरब्रिज के पास पुलिस बैरियर लगाकर आवागमन करने वाले पर रोक टोक लगाते हुए उन्हें अपने गंतव्य की ओर बापस भेजते हुए सैकड़ों वाहनों की हवा निकाल कर जांच पड़ताल की। कलेक्टर डाॅ सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के सख्त निर्देशों का पालन कराने के लिए थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने कस्बा में सदलबल के साथ मैदान में उतर कर कड़ाई के साथ सम्पूर्ण लांक डाउन के दौरान पुरी मुस्तैदी के साथ लोगों को दण्डित किया अब नियमों को तोडा तो हो सकती है सख्त कार्यवाही। टी आई महेंद्र सिंह चौहान ने कस्बा वासियों से आग्रह किया है जो अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले क्योंकि क़ोविड 19 का ख़तरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है,31 मई तक समस्त नगर में कोई भी दुकानें एवं किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं है घर पर रहें सुरक्षित रहे शासन के निर्देश का पालन करें मास्क लगाकर रहे, सोसल डिस्टेंस बनाने में शासन की मदद करें, ऐसा नहीं करने पर प्रभावी कार्यवाही की जा सकती है।