November 22, 2024

कोरोना महामारी में लगातार समाज सेवा में लगे हुए हैं युवा नेता

0

अनूपपुर(अविरल गौतम )कोतमा: कोरोना जैसी महामारी पूरे देश में तबाही मचा रखी है पूरा देश के साथ-साथ अनूपपुर जिला भी लॉक डाउन चल रहा है, जब से इस महामारी का प्रकोप हमारे जिले में आया है कई समाजसेवी खुलकर समाज सेवा में लगे हुए हैं कोई राशन बांट रहा है,कोई खाने के पैकेट पहुंचा रहा है, कोई ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रहा है ,कोई दवाई उपलब्ध करा रहा है ,ऐसा ही कार्य कोतमा अंतर्गत भाजपा युवा नेता जितेंद्र भट्ट द्वारा भी लगातार इस भीषण महामारी में समाज के हित में किया जा रहा है इस महामारी के दौरान युवा नेता द्वारा मास्क वितरण,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हिदायत देना और विशेषकर टीकाकरण पंजीयन करवाना व टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर लोगों से एक निश्चित दूरी बनाकर रखने और अपनी बारी आने पर ही टीका लगवाने संबंधित कार्य किया जा रहा है इसके अतिरिक्त जो लोग भी टीकाकरण केंद्र में पहुंच रहे हैं उन्हें पानी, जूस ,बिस्कुट व अन्य सामग्री जिनकी भी जरूरत उन्हें समझ में आती है पूरी टीम के साथ लगातार कोतमा क्षेत्र में इनके द्वारा कार्य किया जा रहा है यहां के युवाओं ने कहा कि हम जितेंद्र भट्ट के नेतृत्व में सामाजिक कार्य में लगे हुए हैं।
इस पूरे विषय पर जितेंद्र भट्ट से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय विष्णु दत्त शर्मा जी के आदेश पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय वैभव पवार जी के कुशल मार्गदर्शन व प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनी जी के सहयोग से अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र में लगातार हम और हमारी पूरी युवा टीम पूरी तन्मयता व सेवा भाव से महामारी काल में जो भी आवश्यकता क्षेत्र के लोगों को होती है हमारी टीम के माध्यम से हम उनकी समस्या का त्वरित समाधान करते हैं,ऐसा संभव पूरी टीम के सहयोग भाव से कार्य करने के कारण हो पा रहा है,आगामी समय में भी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मैं व मेरी पूरी युवा टीम जो भी कार्य इस महामारी से निजात दिलाने में किया जाना चाहिए या जो भी संभव कार्य है,उसे लगातार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *