November 22, 2024

बिनावजह घूमने वालों पर धनपुरी पुलिस ने की चलानी कार्यवाही, 6 लोगो पर हुआ जुर्माना

0

धनपुरी, थाना प्रभारी रत्नम्बर शुक्ला ने रविवार को धनपुरी चौराहे पर रूटीन चेकिंग लगाकर बिना वजह घूमने वाले 6 लोगो पर चालानी कार्यवाही की , पुलिस अधीक्षक शहडोल के दिशा निर्देशन में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए रोको टोको अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें बिला वजह घूमने वाले लोगों को पहले तो समझाइश दी गई व साथ ही यह कहकर अंतिम चेतावनी दी गई है की यदि दोबारा आप को पकड़ा जाता है तो सीधे आप पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी इसलिए बिना वजह घर से ना निकले, थाना प्रभारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि मास्क लागए व घरों में ही रहे, आप एस ई सी एल कर्मचारी य अति आवश्यक कार्यो से जा रहे है तो अपना परिचय पत्र जरूर साथ रखे जिससे आप का समय व सही जानकारी समय पर उपलब्ध हो जाए,

थाना प्रभारी की इस कार्यवाही से अब लोगो मे ख़ौफ़ दिखाई देने लगा है।थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए लगतार पूरे नगर में गश्त तेज कर दी गई है। जल्द ही इस महामारी से लोग मुक्त हो सके इसके लिए घरों में ही रहे। आज 6 लोगो पर जुर्माना की कार्यवाही भी की गई है।
पुलिस की इस कार्यवाही में राजेंद्र तिवारी, मोहम्मद जाहिद,राकेश पांडे, गजेंद्र सिंह, राजा बागरी कृष्ण, द्वारा सघन जाँच में सहयोगी भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *