गांव के डाक्टरो से नेटवर्क बनाया जाए-एज़ाज़ खान
रिपोर्टर:शकील खान धनपुरी जिला शहड़ोल
शहडोल । जिला कांग्रेस कमेटी के युवा नेता एज़ाज़ खान ने विज्ञप्ति के माध्यम से जिला प्रसाशन को सुझाव देते हुए मांग किया की इस समय गांव में इस संक्रमण का फैलाना बहुत ही खतरनाक बात है और ऐसे में ये संभव नही है की प्राइवेट डॉक्टर बहुत अधिक प्रभावी ढंग से गांव में जाकर संक्रमण को रोकने में प्रभावी कार्य कर पाए। ऐसे में गांव में प्रैक्टिस कर रहे हर किस्म के डॉक्टरों को शासन को इस अभियान में जोड़ने की आवश्यकता है ताकि गांव गांव का नेटवर्क तैय्यार हो सके। ग्रामीण जन इन डॉक्टरों से अधिक प्रभावित भी रहते है और इनकी बाते भी सुनते है। ग्रामीण क्षेत्रो में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को जागरूक करने के साथ साथ कोरोना संक्रमण के इलाज के संबंध में ट्रेनिंग भी वरिष्ठ चिकित्सको द्वारा दी जा सकती है ताकि वो ग्रामीण जनो को जागरूक कर दवाइयों की किट उपलब्ध करा सके और होम आइसोलेशन के नियम व फायदे समझा सके। इसके साथ ही शहर में एक रिमोट कंट्रोल रूम बनाया जा सकता है जिसके माध्यम से गांव में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर सीधे यहाँ संपर्क कर सही जानकारी प्राप्त कर संक्रमित तक पहुंचा कर उसका इलाज कर सकते है।