जरूरतमंदों की सेवा के लिए सेवाकर्म जारी, राकेश मित्र मंडली की नगर में हो रही प्रशंषा
राकेश तिवारी मित्र मंडली धनपुरी के द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो व शासकीय अस्पताल कोविड सेंट्रो व वैक्सीन सेंटरों में भोजन के पैकेट व फल का वितरण 15 दिनों से निरंतर जारी ।
अमलाई/धनपुरी- लॉकडाउन के दौरान अस्पतालों व दिहाड़ी मजदूरों के समक्ष उत्पन्न जीवन यापन के संकट को देखते हुए जिले में हर ओर से मदद का सिलसिला बना हुआ है। हर वर्ग के लोग आगे आकर इन जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रहे हैं। वही धनपुरी के राकेश तिवारी मित्र मंडली के द्वारा भोजन के पैकेट हॉस्पिटल कोविड सेंटर बस्तियो में भोजन पैकेट बनाकर अपने साथियों के जरिए उसके आसपास की बस्तियों में 15 दिनों से नियमित फल व भोजन के पैकेट तैयार कर भिजवा रहे हैं। राकेश तिवारी ने बताया कि वार्ड नं 24 जंगल दफाई सरकारी टोला वार्ड 21 आदि बस्तियों में चयनित परिवारों में दोपहर का भोजन सुलभ करवा रहे हैं। और ऐसे विषम परिस्थिति में जो भी बन सकेगा वह कार्य के लिए हमारी टीम तत्पर रहेंगे जिसमें साथ ही कोरोना वायरस की इस महामारी में अपनी महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे, वही देश के चौथे स्तंभ पत्रकार भाइयो को आज भांप मसीन वितरण किया और उनके स्वास्थ्य रहने की कामना की जिमसें लक्ष्मण सोनी जर्मील्लु रहमान संजीत सोनवानी शासकीय चिकित्सक डॉ शिखा खरया को धर्मेंद्र केवलानी, फरियाद खान, विनोद गुप्ता संतोष जंघेल विश्वदीपक दुवेदी के द्वारा वितरण किया गया।