November 23, 2024

ब्रेकिंग:मुख्यमंत्री शहड़ोल आए और कोरम पूरा कर वापस लौटे भोपाल, जनप्रतिनिधियों से बनाई दूरी

0

मेडिकल कॉलेज में थी जरूरत वहाँ से भी बनाई दूरी

शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्ट्रेट के विराट सभागार में कोविड -19 नियंत्रण की संभागीय समीक्षा बैठक एवं जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में शहडोल, अनूपपुर और उमरिया जिलों के हालात पर चर्चा कि। साथ ही
बचाव और इलाज के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। दवाइयों के कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए रासुका के तहत कार्यवाही करने के दिये निर्देश। शहडोल जिले में 17 हजार 398 रिकवरी केस है।
बैठक में सीएम ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि हमें कोरोना से मिलकर जंग लड़नी है। उन्होंने कहा है कि यह समय आपसी लड़ाई का नहीं है हम सब मिलकर इस कोरोना को हराने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शहडोल जिले के मेडिकल कॉलेज में डेढ़ सौ ऑक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर और बढ़ाए जाएं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्ट्रेट के विराट सभागार में बैठक लेते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री कलेक्टरों से कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। सीएम ने कहा कि शहडोल जिले में संक्रमण की चेन तोड़ने आगामी रणनीति पर फोकस करते हुए काम किया जाए।

बैठक लेकर निकल गए सीधे

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्ट्रेट में बैठक लेने के बाद अपने काफिले के साथ सीधे जमुई हेलीपैड गए और वहां से आगे के सफर पर रवाना हो गए। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का निरीक्षण करने का कयास लगाया जा रहा था लेकिन इन दोनों जगहों पर सीएम नहीं गए ।

बना कर रखी पूरी तरह से दूरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल दौरे में कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए पूरी तरह से दूरी बनाकर रखी। कलेक्ट्रेट में किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। जिन अधिकारियों को बैठक में शामिल होना था उनके अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। मीडिया कर्मी कलेक्ट्रेट के गेट पर उनसे मिलने के लिए खड़े थे लेकिन सीएम ने किसी से बात नहीं की और सीधे निकल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *