November 22, 2024

समाजसेवी हनुमान खंडेलवाल व श्रीमती आरती खंडेलवाल ने मुस्लिम समुदाय को दी रमजान और ईद की मुबारकबाद

0

धनपुरी, नगर के प्रतिष्ठित व्यपारी व वरिष्ठ समाजसेवी हनुमान खंडेलवाल, व श्रीमती आरती खंडेलवाल ने ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज सहित आम जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। समाजसेवी हनुमान खंडेलवाल ने शुभकामना संदेश देते हुए बताया कि यह पवित्र माह बुराई को त्याग कर अच्छाई और नेकी के द्वार खोल देता है, मुस्लिम समुदाय इस पूरे माह कठिन रोज़े रख कर अपने रब की इबादत करते है। और अपने गुनाहों की माफी मांगते है। रमज़ान के 30 रोज़े के बाद ईद के चाँद को देखकर ईद के दिन ईदगाह नमाज़ अदा करने जाते है व सभी को मुबारकबाद पेश करते है। कोरोना जैसी महामारी और लॉक डाउन की वजह से सभी त्योहारों की तैयारियां फीकी पड़ गई वही बाजारों से रौनक गायब है लेकिन इस बार हम सब अपने अपने घरों में सुरक्षित रह कर ईद के त्यौहार को मनाएंगे एक बार पुनः मै समस्त धनपुरी वासियों को रमजान और ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं पेश करता हुवही श्रीमती आरती खंडेलवाल ने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगो को रमज़ान और ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि रमजान के पवित्र महीने में लगातार कठोर उपवास रखने के बाद सब लोग मिलकर ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाते हैं। खुशियों का यह महापर्व सभी लोगों के लिए परस्पर प्रेम और भाईचारे के साथ सामाजिक सदभावना का पैगाम लेकर आता है। समाजसेवी श्रीमती आरती खंडेलवाल ने इस मौके पर धनपुरी नगर के सभी मुस्लिम समाज और नगर की जनता के जीवन में तरक्की और खुशहाली की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *