धनपुरी खेरमाता रसोई केंद्र अब जरूरतमंदों तक पहुँचाएगी भोजन
वरिष्ठ्ठ समाजसेवी हनुमान खंडेलवाल ने की पहल
धनपुरी (जोगी एक्सप्रेस) कोरोना महामारी और उस पर से लॉक डाउन इस मुश्किल समय में जरूरतमंद लोगों के लिए अब लोग खुलकर सामने आ रहे हैं और जिससे जो हो सकता है वह किया भी जा रहा है वैसे अगर देखा जाए तो वर्तमान में जिस तरह से 31 मई तक जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है उससे अब लोगों की परेशानियां भी बढ़ रहे हैं जिनमें सबसे अधिक परेशानी प्रतिदिन काम करने वालों को हो रही है क्योंकि ऐसे हालात में उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा और इस कारण से उनके सामने घर चलाना भी बड़ा मुश्किल हो रहा है ऐसे समय में धनपुरी नगर के समाजसेवी मुश्किल हालात में आमजन की सेवा के लिए सामने आ रहे हैं बीते दिनों से खेर माता रसोई केंद्र का भी शुभारंभ कर दिया गया है जहां पर प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन पकाया जाएगा और उन तक पहुंचाया भी जाएगा नगर के वरिस्ठ समाजसेवी हनुमान खंडेलवाल ने इस रसोई केंद्र का शुभारंभ किया है ताकि जरूरतमंद लोगों के लिए जो भी मदद हो पूरी की जा सके, और जरूरतमंद परिवार भूखा न रहे, बीते दिन दोपहर को माता की मढिया में ही भोजन पकाया गया और जरूरतमंद लोगों को दिया गया।
नगर के वरिष्ट समाजसेवी हनुमान खंडेलवाल ने कहा कि खेर माता रसोई केंद्र का शुभारंभ करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि हर जरूरतमंद के लिए जो सहयोग हो सके वह किया जा सके , आपको बता दे कि अब खेर माता का रसोई केंद्र भी जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने का काम करेगी इस रसोई केंद्र में युवाओं का सहयोग जो मिल रहा है उसकी वह मुक्त कंठ से सराहना करते हैं और यह भरोसा है की हर जरूरतमंद परिवार के घरों पर इस रसोई केंद्र से भोजन पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा ने कहा कि खेर माता रसोई केंद्र का शुभारंभ सराहनीय है वह इसके लिए हनुमान खंडेलवाल को बधाई देते हैं जो कि हमेशा समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के लिए सामने आते हैं और जिस तरह से सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं वह उनके किए जा रहे अच्छे कार्यों को दिखाता भी है आज जिस तरह से हालात देखे जा रहे हैं ऐसे समय पर इस तरह के काम जरूरतमंद लोगों के लिए नेक काम है। जिसके लिए वह बधाई के पात्र है।
इस अवसर पर रानू खंडेलवाल नितिन सिंह राणा हर्ष सिंह सन्नी सिंह हेमंत शर्मा मौजूद रहे जो कि इस रसोई केंद्र से पका भोजन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे।