November 22, 2024

सोडा कास्टिक यूनिट ने थर्मल स्कैनर, थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर व लाखों लीटर सैनिटाइजर किया प्रदान।

0

अनूपपुर। (अविरल गौतम) कोरोना संक्रमण को लेकर जहां आज सभी लोगों के द्वारा जहां जिस तरह भी सहयोग की बात आती है तो जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ संचालित संस्थाएं जिनके द्वारा जनसेवा को ही सर्वोपरि माना जाता है उनके द्वारा आज इस भीषण संकट के दौर पर हर संभव मदद करने के लिए अपनी तत्परता के रूप में समाज की सेवा मैं अपनी भूमिका बना रहे हैं।
इसी क्रम में सोडा कास्टिक यूनिट ओरिएंट पेपर मिल अमलाई के कार्मिक प्रबंधक अविनाश कुमार वर्मा के निर्देशन में अपने उद्योग की ओर से पूर्व कोराना काल में भी लाखों लीटर सैनिटाइजर व अन्य आवश्यक वस्तुएं सहयोग के रूप में प्रदान की गई इस वर्ष भी इन के निर्देशन में उद्योग के चीफ सिक्योरिटी मैनेजर शैलेश सिंह,एचआर मैनेजर अरविंद शुक्ला, परचेज मैनेजर अजय पाल,एचआर ज्ञानी तिवारी, एचआर विकास झा एवं उद्योग के सहायक सुरक्षा अधिकारी रामगोपाल उरमलिया, परमजीत सिंह द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्रों बरगवां, कैलहोरी सहित जिला चिकित्सालय अनूपपुर में टीकाकरण अधिकारी एस डी चौधरी को ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर एवं थर्मामीटर देते हुए अपना सहयोग प्रदान किया यही नहीं सोडा कास्टिक यूनिट के द्वारा लाखों लीटर सैनिटाइजर आवश्यकता अनुरूप ग्राम पंचायतों, नगर पंचायत, नगर पालिका सहित शहडोल संभाग के अलावा रीवा संभाग में आज दिनांक को 2100 लीटर सैनिटाइजर प्रदान किया गया। इस कोरोना कॉल में सबसे अधिक जरूरत ऑक्सीजन की है इस पर सोडा काष्टिक यूनिट के द्वारा अपने उपयोग में उद्योग चलाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाली ऑक्सीजन सिलेंडर भी जिला चिकित्सालय अनूपपुर को प्रदान किया गया। इस संकट के दौर पर जहां जिससे जितना सहयोग हो सकता है अपनी क्षमता और योग्यता के अनुरूप करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है वही सोडा कास्टिक यूनिट के प्रबंधक वर्ग के द्वारा इस करो ना संक्रमण से प्रभावित लोगों को सुरक्षित रखने के लिए उपयोग होने वाली आवश्यक वस्तुओं में अपना सहयोग प्रदान करते हुए अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने में तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *