November 23, 2024

विधायक और कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना।

0

ओरियंट पेपर मिल अमलाई ने नहीं किया आदेश का पालन।

शहडोल (अविरल गौतम) संभाग अंतर्गत संचालित कागज कारखाना ओरिएंट पेपर मिल अमलाई,सोडा कास्टिक यूनिट बरगवां सोडा फैक्ट्री, मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड चचाई, सीबीएम प्रोजेक्ट लालपुर, मोजर बेयर जैतहरी सहित बड़े-बड़े उद्योग संचालित है इस कोरोना कॉल के संकट के दौर पर जहां मानव जाति की सुरक्षा को लेकर जन जन के द्वारा सहयोग किए जा रहे हैं वही इन उद्योगों की उदासीनता साफ तौर पर दिखाई दे रही है कुछ दिनों पूर्व जिला कलेक्टर शहडोल पुलिस अधीक्षक शहडोल एवं विधायक जैतपुर विधानसभा मनीषा सिंह के द्वारा कागज कारखाना ओरिएंट पेपर मिल अमलाई कोरोना संक्रमण को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे की अपने मैरिज हाल में 50 बेड ऑक्सीजन सहित कोविड सेंटर बनाने हैं किंतु 48 घंटे का समय देने के बाद आज 10 दिन हो चुके किंतु इनके द्वारा अपने कर्मचारियों अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर सजगता नहीं दिखाई।साथ ही इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह अपने उद्योग से प्रभावित ग्राम वासियों का कितना ख्याल रखते होंगे सहज रूप में देखा जा सकता है।
जैसा कि पूर्व में भी इन उद्योगों को अवगत कराया गया था कि इनके द्वारा भी कोरोना संक्रमण को लेकर सजगता दिखानी चाहिए उसी पर ओरियंट पेपर मिल कागज कारखाना अमलाई के अधिकारियों के द्वारा संवेदना शून्य होने की बात कही गई थी और वह सही पाया गया जबकि अगर यह चाह ले तो इनके उद्योग ने ऑक्सीजन ट्रीटमेंट प्लांट पूर्व से है जिसके आधार पर शहडोल संभाग के सभी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की कमी किसी भी तरह नहीं हो सकती किंतु इन उद्योगों के द्वारा जनहित में कुछ भी ना करने की आदत सी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *