समाजसेवी के सराहनीय कार्य से कोरोना संक्रमित व्यक्तियो को मिल रही हैं सुविधाएं।
अनूपपुर(अविरल गौतम) जैतहरी जनपद अंर्तगत ग्राम पंचायत चोरभठी में कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है जिसे देखते हुए गांव के ही युवा समाजसेवी भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता विजय सिंग ने अपने आप मे एक अनोखी मिशाल पेश की हैं, यहाँ विजय सिंह ने स्वयं पूरे गांव को संक्रमण मुक्त करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई और अपने ही गांव की एक छोटी सी वालंटियर की टीम बना कर पूरे गांव को संक्रमण मुक्त कराने का प्रण बना लिया और इसी तारतम्य में इस युवा नेता द्वारा सभी संक्रमित परिवारों में स्वयं अपने वालंटियर के साथ घर-घर जाकर दवाइयां वितरित करवाई जा रही है प्रतिदिन उनका हालचाल जाना जा रहा है और जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही उनके द्वारा पूरे गांव में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी कराया गया क्योंकि उक्त गांव में संक्रमण ज्यादा है जिसके कारण कोई बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश न कर सके इस हेतु गांव की चारों सीमाओं को बैरीगेट्स द्वारा सील कर दिया गया और अपनी अपनी वालंटियर को हर सीमाओं पर मुस्तैदी से तैनात करा कर देखे कराई जा रही है गांव के ही राम नारायण राठौर एवं कमलेश राठौर, एवन नापित दिनेश केवट विजय विजय रोजगार सहायक ज्ञानू यादव वालंटियर की भूमिका निभा रहे हैं।