नर सेवा ही नारयण की सेवा है इशी मंत्र को लेकर शासकीय अस्पताल धनपुरी बुढार में अन्नपूर्णा रसोई द्वारा जरूरतमंदों को दिया गया भोजन

0
IMG-20210507-WA0027

शहड़ोल, धनपुरी- नर सेवा ही नारयण की सेवा है इशी मंत्र को लेकर शासकीय अस्पताल धनपुरी बुढार में अन्नपूर्णा रसोई धनपुरी टीम ने आज अस्पताल में आए हुए जरूरतमंद और मरीजों उनके परिजनों को खाने के पैकेट फल और पानी वितरण किया गया अन्नपूर्णा रसोई के द्वारा यह कार्य निरंतर किया जा रहा है जहां एक ओर इस भीषण बीमारी करोना पूरे देश को जकड़ रखा है इस भयंकर बीमारी से बचने के लिए क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया है

जिसकी वजह से सभी और दुकानें बंद है जिससे अस्पताल में आए परिजनों को और मरीजों को खाने को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसी दृष्टिकोण देखते हुए अन्नपूर्णा रसोई की स्थापना की गई और इसका उद्देश्य अस्पताल में आए मरीज और परिजन कोई भी भूखा ना रहे इसी की तर्ज पर यह कार्यक्रम चालू किया गया आज के इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग ऋषि जैन उनके परिवार का रहा है अन्नपूर्णा रसोई केंद्र धनपुरी सभी के सहयोग से ही निरंतर अपने कार्य सफल हो रही है


इस पुनीत कार्य के लिए लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है एडवोकेट बृजेश शुक्ला ने कहा कि ऐसे कार्य करने के लिए पूरी अन्नपूर्णा टीम को बहुत-बहुत बधाई और जैसा भी हम सब से बनेगा इस कार्य के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा

जिससे यह कार्य निरंतर चलता रहे
आज के इस कार्य को सफल बनाने में मुख्य भूमिका रही राकेश तिवारी एसपी सिंह विनय सिन्हा सूर्य प्रकाश रजक रवि सिंह कश्यप धर्मेंद्र केवलानी मोहम्मद फरियाद इमाम सिद्दीकी मुकेश चौकसे अतुल श्रीवास्तव केसर खान नीरज शर्मा शंकर लोधी भोला बाल योगेंद्र सेन इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *