November 22, 2024

कोरोना वालेंटियर ने पन्द्रह मिनट में पहुंचाई दवाईयों की किट

0

सोशल मीडिया बना सहयोग का बड़ा माध्यम

अनूपपुर(अविरल गौतम) कोतमा के बनियान टोला के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने फेसबुक के माध्यम से दवाइयाँ ना मिलने की गोहार लगाई तो सहयोग करने वालों ने हाथों – हाथ मदद करते हुए बमुश्किल आधे घंटे में दवाईयों का किट मरीज के हाथों तक पहुंचा दिया। सहयोग की इस प्रक्रिया में जिले के पत्रकारों के साथ जन अभियान परिषद के वालेंटियर्स की सक्रियता की जितनी सराहना की जाए वह कम है।
सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे फेसबुक के माध्यम से कोतमा वार्ड न 7 के एक मरीज को पिछले छ: दिन से कोरोना की दवा ना मिलने की बात शेयर की गयी। जिले के वरिष्ठ पत्रकार अजय मिश्रा ने इसे शेयर करते हुए कोई सुनवाई ना होने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी तरह की मदद ना करने की बात कही गयी।
कोरोना वालेंटियर के रुप में कार्य कर रहे स्वयंसेवी पत्रकार मनोज द्विवेदी द्वारा इसकी सूचना कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर और जन अभियान परिषद के जिला समन्वय उमेश पाण्डेय को देते हुए त्वरित मदद की अपील कीगयी। इसका तत्काल असर हुआ और कोतमा के स्वयंसेवक वैभव जैन दवाइयों के किट के साथ पन्द्रह मिनट में कोरोना मरीज के घर पहुंच गये। उन्होंने उन्हे दवाइयों का किट सौंप कर उनका कुशल क्षेम पूछा और अपना मोबाईल नम्बर प्रदान कर किसी भी आवश्यकता पर फोन करने की सलाह दी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए पीड़ित , जरुरतमन्दों की मदद के लिये जन अभियान परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा के साथ कुछ पत्रकार गण और अन्य समाजसेवी संगठन खुल कर आगे आ रहे हैं। इसका उद्देश्य पीड़ित ,दुखी मानवता
की सेवा के साथ- साथ लोगों में यह भाव जगाने की कोशिश है कि संकट के इस घड़ी में आप अकेले नहीं हैं, आपके साथ हम सब हैं ना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *