November 22, 2024

यज्ञ संचालन के लिए श्री राजवाड़े ने दिये 31 हजार व मंगल भवन पर 10 लाख की घोषणा

0

यज्ञ संचालन के लिए श्री राजवाड़े ने दिये 31 हजार व मंगल भवन पर 10 लाख की घोषणा
पटना-पूर्णाहूति व टोलियो की विदाई के साथ 24 कुण्डीय महायज्ञ का समापन।

-हजारो दीप प्रज्जवल्लन के साथ महायज्ञ का हुआ षुभारंभ।

जोगी एक्सप्रेस
राकेश खत्री पटना से
पटना विकासखण्ड के करजी ग्रामपंचायत मे 24 कुण्डीय महायज्ञ का षुभारंभ 27 मार्च को विषाल कलष यात्रा के साथ प्रारंभ होकर माननीय श्रम मंत्री के आगमन के साथ दीप यज्ञो की झिलमिलाहट को लेकर 2 मार्च को क्रमवार प्रवचन के साथ समाप्त हुआ। जहॉ हरिद्वार से आगमित टोलियो को भाव भीनी विदायी देकर पटना 84 के श्रद्वालुओ का आभार प्रदर्षन किया गया। जिसमे बुद्यवार को विद्यान सभा सत्र को छोड़कर माननीय श्रममंत्री भईयालाल राजवाड़े का हैलीकाप्टर से यज्ञ स्थल मे पहुॅचना श्रद्वालुओ के लिए असीम उत्साह का पल रहा। वही इस यज्ञ षाला मे नषा मुक्त समाज के लिए कृतार्थ हो कई श्रद्वालु संकल्पित हुए।
अवगत हो पटना करजी ग्राम पंचायत के मघ्य मे गायत्री प्रज्ञा पीठ पटना व सॉवारावा के सानिघ्य 24 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन कराया गया। मेजबान हो ग्राम करजी के गा्रमवासियो का इस गायत्री महायज्ञ मे अविस्मणी योगदान रहा साथ ही गायत्री परिवार हरिद्वार से आगमित दीप पुत्रो के द्वारा पूरे 5 दिवस मॉ गायत्री के वैदिक मत्रोच्चारण व आराघ्य प्रवचन से श्रद्वालुओ को मंत्र मुग्द्य कर दिया। क्रमवार कार्यक्रम के प्रथम दिवस भव्य कलषयात्रा के साथ प्रवचन का कार्यक्रम हुुआ दूसरे दिवस देव पूजन व प्रवचन मे हजारो लोग षामिल हुए। जिसमे षान्तिकुॅज हरिद्वार से आगमित टोली प्रमुख रामप्रताप षास्त्री व पूरन चन्दा्रकर ने प्रातकाल ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ देवपूजन कर द्यार्मिक अनुष्ठान कराया। जिसमे उद्बोद्यन मे श्री षास्त्री ने कहा भगवान का अनुदान सभी वर्गो को मिलता है निर्द्यन अमीर देख कर नही। वही बुद्यवार को दीप यज्ञ का आयोजन कराया गया जिसमे महाकाल की आरती के साथ श्रद्वालुओ के द्वारा हजारो दीप प्रज्जवल्लित कर पूरे पंडाल दीप रूपेण कर दिया। इस दरम्यिान पंडाल मे ओम स्वास्तिक के दीप श्रृखला अॅद्येरे मे जगमगा रहे थे। वही बुद्यवार को हो माननीय श्रम मंत्री भईयालाल राजवाडे़ विद्यान सभा सत्र के व्यस्त कार्यकाल को छोड़कर प्रषासन के हैलीकॉप्टर से करजी के 24 कुण्डीय यज्ञ षाला मे पहुॅचे। जहोॅ श्री राजवाड़े का स्वागत पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण से किया गया। साथ ही सहक्षेत्र प्रबंद्यक झिलमीली के.के चौद्यरी स्थानीय भाजपा जिला उपाघ्यक्ष रविषंकर षर्मा पूर्व नगरपालिका अघ्यक्ष षैलू षिवहरे अषोक जायसवाल नगर पालिका अघ्यक्ष डॉ श्रेष्ट मिश्रा डॉ सचिन अहिरवार रितेष कुषवाहा संपत कुषवाहा सहित सैकड़ो लेागो का स्वागत गायत्री प्रज्ञा पीठ के तत्वाद्यान मे किया गया। इसके साथ ही यज्ञ संचालन के लिए श्री राजवाडे़ के द्वारा 31 हजार राषि का सहयेाग प्रदाय किया गया। यज्ञ षाला मे लगभग 4 घंटे रूककर माननीय मंत्री जी ने आयेाजको की प्रष्ंासा की साथ ही कहा कि ऐसे कार्यक्रमो से समाज एकत्रित होता है सद्भाव फैलता र्है मंच संचालन कर रहे षिक्षक राजेन््रद सोनी व गायत्री प्रज्ञा पीठ के अनिल कुषवाहा ने किया कार्यक्रम के समापन के दौरान हरिद्वार षांतिकुॅज से आये दीप पुत्रो व आगमित श्रद्वालुगणो का आभार प्रदर्षन किया गया। वही टोली विदायी व पूर्णाहुति कर 24 कुण्डीय महायज्ञ का समापन किया गया। इस कार्यक्रम के संचालन मे द्यर्मजीत कुषवाहा रविषंकर षर्मा मुरलीद्यर पांडेय रामनारायण कुषवाहा सहित करजी की आरती वैष्णव सुषीला खुष्बू ष्यामली यादव मिनाक्षी यादव चैतमणी दास वैष्णव इन्द्र राजवाड़े मिनाक्षी यादव आनंद राजवाडे़ कबीरदास कतवारी राजमन राजवाड़े सक्रिय रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *