बैकुण्ठपुर 16 छात्रावास में लगेंगे एल.ई.डी.टी.व्ही.,कलेक्टर ने दी 6.97 लाख की राशि
जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़
बैकुंठपुर राज्य शासन के अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग द्वारा संचालित जिले के 16 छात्रावास एवं आश्रम षालाओं में एल.ई.डी.टी.व्ही. और टाटा स्काई एस.डी.सेट्अप बाक्स लगाये जायंेगे। इसके लिए कलेक्टर एस.प्रकाष ने 6 लाख 97 हजार से अधिक की राषि जारी की है। उन्होने बताया कि सोनहत विकासखंड के आदिवासी पोस्ट मेैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास कटगोडी, आदिवासी पोस्ट मेैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास सोनहत, विकासखंड खडगवां के आदिवासी पोस्ट मेैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास खडगवां, विकासखंड भरतपुर के आदिवासी पोस्ट मेैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास भरतपुर, विकासखंड बैकुण्ठपुर के आदिवासी पोस्ट मेैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास बैकुण्ठपुर, अनुसूचित जाति पेास्ट मैट्रिक बालक छात्रावास बैकुण्ठपुर और विकासखंड मनेन्द्रगढ के आदिवासी पोस्ट मेैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास मनेन्द्रगढ में एल.ई.डी.टी.व्ही. और टाटा स्काई एस.डी.सेट्अप बाक्स लगाये जायंेगे। उन्होने एल.ई.डी.टी.व्ही. और टाटा स्काई एस.डी.सेट्अप बाक्स लगाने के लिए प्रत्येक छात्रावासों के लिए 53 हजार से अधिक की राषि जारी की है। इस राषि की स्वीकृति जिला खनिज संस्थान न्यास के तहत जारी की है। उन्होने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को क्रियान्यवन एजेंसी नियुक्त किया है
ए. एन. अशरफ़ी प्रदेश प्रतिनिधि जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़