November 23, 2024

छत्तीसगढ़ में अगर 1 मई से शुरू नहीं हो पाया वैक्सीनेशन अभियान तो केंद्र सरकार व भाजपा नेता होंगे जिम्मेदार- इदरीस

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रिसर्च डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने आज भाजपा नेताओं के उन बयानों का जवाब देते हुए राज्यों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराने के पीछे केंद्र सरकार की गलत वैक्सीनेशन नीति को जिम्मेदार ठहराया है.

गांधी ने कहा है मो वैक्सीनेशन कार्यक्रम को जानबूझकर केंद्र द्वारा फेल करने की साजिश की जा रही है उन्होंने भाजपा नेताओं के द्वारा वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाना गलत बताया और नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से 1 महीने पहले ही 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की मांग कर चुके थे उस समय से वैक्सीन की व्यवस्था केंद्र ने क्यों नहीं की उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे पत्र का हवाला देते हुए भाजपा से सवाल किया है कि भाजपा नेताओं को जवाब देना चाहिए जब जो वैक्सीन का उत्पादन देश भर में सप्लाई लायक नहीं है तो ऐसे अभियान की शुरुआत क्यों की गई

उन्होंने कहां कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए प्रधानमंत्री को अवगत करा दिया था कि वैक्सीन के लिए एक देश एक नीति बनाई जानी चाहिए और वैक्सिंग में लगने वाले टैक्स में छूट देकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है उसके बावजूद कुछ सुझाव पर केंद्र ने ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा है कि आज वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां छत्तीसगढ़ को 1 मई तक सप्लाई देने की स्थिति में नहीं है इस पूरी देरी के लिए केंद्र सरकार और उसकी नीतियां जिम्मेदार है कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों को वैक्सीन पहले और प्राथमिकता में देने को लेकर केंद्र कोई पहल नहीं कर रहा है जो यह बताता है कि केंद्र और भाजपा के नेताओं की नीति असंवेदनशील और अमानवीय है हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेश पर वैक्सीन का भार ना डाल कर अन्य संसाधनों पर ध्यान देने की केंद्र से मांग की है छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को चाहिए कि ओछी सियासत को किनारे कर छत्तीसगढ़ की मांग का समर्थन कर प्रदेशवासियों को वैक्सीनेशन का लाभ दिलाने में मदद करनी चाहिए लेकिन नाही केंद्र और ना ही प्रदेश के भाजपा नेता समस्या के समाधान के प्रति गंभीर हैं उनकी रूचि बयान वीर बनकर छत्तीसगढ़ को कटघरे में खड़ा करने की है जिसे छत्तीसगढ़ की जनता भली-भांति समझ रही है छत्तीसगढ़ वासियों के बजाय केंद्र की मोदी सरकार का समर्थन भाजपा नेताओं की नियत को बताता है छत्तीसगढ़ की जनता आपदा में अवसर तलाशने वाले ऐसे भाजपा नेताओं को आने वाले समय में माकूल जवाब देगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *