November 23, 2024

लाक डाउन में दुकान खोलना पड़ा महंगा

0

एक किराना दुकान शील,,2 दुकानों पर हुआ जुर्माना

अर्जुनी :- कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाये गए लाक डाउन की अवहेलना करने वालो पर पालिका टीम ने सख्ती बरतते हुए पालिका अधिकारी आशीष तिवारी और सिटी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर हितेश जंघेल की उपस्थिति में एक किराना दुकान को 15 दिन के लिए शील किया।गया तो दो अन्य दुकानों से 2 दो हजार रूपये का जुर्माना वसूल कर भविष्य में कड़ी चेतावनी के साथ छोड़ा गया।
लॉक डाउन का उल्लंघन ना हो इस हेतु पालिका अधिकारी आशीष तिवारी स्वयं अपनी टीम के साथ लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है।इस बीच कुछ दुकानों से चोरी छिपे सामान बेचे जाने की सुचना पर नगर पालिका परिषद एवं पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को संयुक्त रूप से कार्यवाही की । गुरुवार को तीन दुकानों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है और इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि लॉक डाउन का आगे उल्लंघन हुआ तो कड़ी कार्यवाही संभावित है।।पुलिस और पालिका क8 टीम ने विवेक किराना स्टोर को ₹2000 का जुर्माना किया जबकि कार्तिक किराना स्टोर को 15 दिन के लिए सील कर दिया गया है इसके अतिरिक्त साहू डेयरी एवं स्वीट्स फव्वारा चौक को लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर ₹2000 का जुर्माना किया गया। इस कार्रवाई में मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी स्वच्छता निरीक्षक रविंद्र शुक्ला भाटापारा शहर थाना के प्रभारी हितेश जंघेल के सहित पुलिस प्रशासन एवं पालिका के कर्मचारी मौजूद थे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने कहां के तीनों ही दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए व्यवसाय कर रहे थे जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है उन्होंने नगर के समस्त व्यापारियों से दुकानदारों से यह अनुरोध किया है कि वह लोग जिला प्रशासन के निर्देश पर लगाए गए लॉकडाउन का पालन अनिवार्य रूप से करें दुकान व्यवसाय खुली पाए जाने पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। विदित हो की पालिका की टीम लाक डाउन का उल्लंधन ना हो इस हेतु लगातार घूम घूम कर निरीक्षण कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *