November 23, 2024

शीघ्र मिलेगा बुढ़ार क्षेत्र वासियो को “पार्क” की सौगात।

0

शहडोल।बुढ़ार जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरवाही स्थिति डेम से लगी शासकीय भूमि की निरिक्षण करते हुये बुढ़ार जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुद्रीका प्रसाद सिंह रास्ट्रीय रोजगार गारन्टी की सहायक यंत्री नेहा गोस्वामी बुढ़ार भाजपा मण्डल के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह सांसद प्रतिनिधि जनपद पंचायत बुढ़ार अर्जुन सोनी जरवाही ग्राम पंचायत के उपसरपंच जीवन यादव युवा मोर्चा मण्डल बुढ़ार के उपाध्यक्ष व पँच विनोद यादव की उपस्थित में जरवाही में बने डेम से लगी दर्जनों एकड़ की शासकीय जमीन है उस पर मनरेगा से जमीन बराबर करवाना तथा वृक्षा रोपण करवाने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने एस. डी. ओ नेहा गोस्वामी को से कहा की आप शीघ्र इस्थल ईस्टीमेट तैयार करे जिससे कार्य को आगे बढ़ाया जाये सोन नदी के एक ओर जहा पानी भरा डेम वही एक ओर डेम के दूसरे तरफ हरे भरे छाया दार पौधों की अपनी अलग छटा बिखेरेगी पार्क बनने से क्षेत्र के नागरिकों को घूमने के लिये एक स्थान मिलेगा भी गांव में रोजगार भी मिलेगा। शहर एवं गांव के वहाँ के वासियों के लिए कई मायनों में राहत भरा साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *