December 6, 2025

श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ विशाल भंडारे का आयोजन।

0
IMG-20210409-WA0046

अनूपपुर अमलाई। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन आठ दिवस तक भक्ति में वातावरण में कथावाचक पूजा रश्मि मिश्रा के सानिध्य में आयोजक मंडल आयोजन समिति अमलाई कॉलोनी के तत्वावधान मेंअतिरेक भवन अमलाई में शुक्रवार को हवन कार्यक्रम के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें कोयलांचल से हजारों लोगों ने श्रीमद् भागवत कथा के अंत में का भक्ति पूर्वक भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का शुरुआत कन्या भोज के साथ हुआ और देर शाम तक भंडारे का सिलसिला जारी रहा। जिसमें अमलाई, संजयनगर, विवेकनगर, चचाई, देवहरा, बरगवां, अमराडंडी, धनपुरी नंबर 03 आदि स्थानों से श्रद्धालु जन पहुंचे और भगवान का प्रसाद ग्रहण किए। स्मरणीय हो कि अतिरेक भवन अमलाई में 01 अप्रैल से 08 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें रश्मि मिश्रा ने कथा का वाचन किया। धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के सदस्य सहित कोयलांचल के धर्मावलंबियों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *