जनपद सदस्य पवन चीनी को भागवत कथा वाचक रश्मि मिश्रा का मिला आशीर्वाद
अनूपपुर(अबिरल गौतम)अमलाई कोयलांचल नगरी में पहली बार हो रहे श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन कर्ताओं में जनपद सदस्य पवन चीनी ने प्रमुख भूमिका निभाई है और कथा वाचक पूज्य रश्मि मिश्रा द्वारा समापन के दिन जनपद सदस्य को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। ज्ञात हो कि अमलाई क्षेत्र में अचानक ही युवाओं के मंच द्वारा श्रीमद् भागवत कथा कराने का फैसला लेते हुए तन मन धन से कूद पड़े और एक समय ऐसा आया कि पूरा अमलाई का जन सहयोग भगवान के नाम पर उमड़ पड़ा और एक छोटा सा कार्यक्रम करते हुए कब बड़े रूप में परिवर्तित हो गया इसका शायद ज्ञान भी नहीं था कहते हैं सब ईश्वर की माया है उनको जब कुछ कराना होता है तो इसी तरीके से कदम बढ़ाते हैं सब कुछ आसानी से होने लगता है इसी के तर्ज पर अमरजीत सिंह द्वारा कार्य योजना को आगे बढ़ाते हुए सभी साथियों को इकट्ठा कर यह कारवां आगे बढ़ता चला गया और एक भव्य साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो पाया और अंतिम दिन समापन के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के हजारों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञात हो कि पूर्व में कभी भी इतना बड़ा कार्यक्रम क्षेत्र में नहीं हुआ था लेकिन जैसे ही सार्वजनिक मंच के नाम बढ़ाते हुए लोगों के पास आयोजन कर्ताओं ने कार्य प्रारंभ को बढ़ाया तो एक विशाल रूप धारण करने में वक्त नहीं लगा और विशेषकर पूरे क्षेत्र की महिलाओं ने कलश यात्रा में ही भव्यता को दर्शा दिया था एक भव्य कलश यात्रा के प्रारंभ में पूरे क्षेत्र को राधे राधे कर दिया था और 3 रथ निकालकर मनमोहक झांकियां बनाई गई जो कि देखने लायक था|