बीजेपी और हार्दिक पटेल के समर्थकों में झड़प
JOGI EXPRESS

इससे पहले दिन में प्रशासन के मना करने के बाद भी बड़ी संख्या में कार और बाइक सवारों के साथ हार्दिक ने अहमदाबाद में रोड शो किया. हार्दिक के रोड शो में 2 हजार से ज्यादा बाइकों पर उनके समर्थक शामिल हुए. स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ये फैसला लिया था. प्रशासन का मानना है कि अहमदाबाद में रोड शो से कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है, जिसके चलते पीएम मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक पटेल की अपील खारिज कर दी गई.
इससे पहले भी गुजरात में कई जगहों पर हार्दिक पटेल समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कई बार झड़प हो चुकी है. नवंबर में सूरत में दोनों समर्थकों में भिड़ंत हो गई थी. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया था. बाद में बमुश्किल दोनों पक्षों को शांत कराया गय था.