भाजपा, कांग्रेस शराब विरोधी नहीं, हैं जोगी विरोधी
भाजपा, कांग्रेस शराब विरोधी नहीं, हैं जोगी विरोधी
जोगी करते हैं गांव और गरीब के लिए राजनीति
भाजपा करती है गाय, गंगा और गीता पर राजनीति
अमित जोगी पर कार्यवाही खिसयाई बिल्ली खम्भा नोचे की कहावत को करता है चरितार्थ
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्रदेश में शराब बेचे जाने के निर्णय के विरोध में जिस तरीके से मारवाही विधायक श्री अमित जोगी , विधायक श्री आर के राय, विधायक श्री सियाराम कौशिक के द्वारा मुखर होकर सदन के अंदर और सदन के बाहर शराबबंदी के समर्थन में छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता की आवाज को बुलंद कर रहे है उससे भाजपा और कांग्रेस दोनो ही राष्ट्रीय राजनैतिक दल को नागवार गुजरा हैंै , दोनो ही दल नहीं चाहतेे हैं कि प्रदेश में शराबंदी हो। श्री अमित जोगी जी के द्वारा पवित्र गंगा जल को सदन के अंदर छिड़कने से दोनो दलो के द्वारा मिलकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया जिससे स्पष्ट रूप से दर्शित होता है कि दोनो ही दल का विरोध शराब को लेकर नहीं बल्कि जोगी को लेकर है। कांग्रेस पार्टी का शराब विरोधी आंदोलन मात्र दिखावा हैं। हमारे देश में गंगा मां के प्रति करोड़ों लोगों की आस्था हैं, पवित्र गंगा जल के छिड़काव पर निंदा करना धार्मिक भावनाओं का अपमान है। पवित्र गंगा जल के छिड़काव पर निंदा करने वाली भाजपा ने गाय, गंगा और गीता पर राजनीति करती रही हैं जबकि श्री अमित जोगी सभी धर्मो का सम्मान करते हुए गांव और गरीब के लिए राजनीति करते हैं। दोनों ही पार्टी के द्वारा श्री अमित जोगी पर सत्र से निलंबित करने की कार्यवाही खिसयाई बिल्ली खंभा नोचे के कहावत को चरितार्थ करता हैं जिसे छत्तीसगढ़ की जनता अब जान चुकी हैं, भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी की जुगल बंदी हैं जो अपने फायदे के लिए समय पर एक हो जाती हैं।