⚡ *पेन्ड्रावन जलाशय की एनओसी निरस्त करने की मांग* विनोद
जोगी एक्सप्रेस
⚡ *युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़’जे’ प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी के नेतृत्व मे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से सौजन्य भेंट कर की गई चर्चा*
⚡ *पेन्ड्रावन जलाशय की एनओसी निरस्त करने की मांग*
⚡ *डेम सेफ्टी पैनल कमेटी पर भष्ट्राचार एवं अल्ट्राटेक सिमेंट पर लाभ पहुँचाने का लगाया आरोप*
⚡ *मा,सुप्रीम कोर्ट,हाइकोर्ट,केन्द्रीय जल आयोग,जल बाँध सुरक्षा अधिनियम,सिचाँई अधिनियम,वन अधिनियम एवं जनहित को नजरअंदाज कर एन,ओ,सी प्रदान करने को गलत ठहराया*
पेन्ड्रावन जलाशय को लेकर अपने आंदोलन की द्वितिय चरण मे युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़’जे’ प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधी मंण्डल विभागिय मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल से मिल कर चर्चा की तथा ज्ञापन देकर विभिन्न तथ्यो से अवगत कराया गया। श्री विनोद तिवारी ने कहा की अल्ट्राटेक सिमेंट को लाभ दिलाने के मकसद से डेम सेफ्टी पैनल द्वारा किन्तु,परन्तू , तथा का इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट,हाईकोर्ट,केन्द्रीय जल आयोग,जल बांध सुरक्षा अधिनियम,सिचांई अधिनियम,वन अधिनियम की धज्जिया उड़ाते हुये नियमो को तोड़-मरोड़ कर जनहित को नजरअंदाज कर पुनः अल्ट्राटेक सीमेंट को फायदा पहुँचाने की नियति से भ्रष्टाचार कर नियम विरूद्द रिपोर्ट तैयार करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई।