अपने और अपनों के लिए घर मे ही रहकर होली मनाने की अपील-कलेक्टर
बलौदाबाजार – कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज सभी जिला वासियों को होली की शुभकामनाएं देतें हुए संदेश जारी किये हैं। उन्होंने सभी लोगों को सतर्कता पूर्वक एवं कोविड 19 के नियमों का पालन करतें हुए होली पर्व मनाने की अपील की है। जिले में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखतें हुए सभी से आग्रह किया है की अपने और अपनों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए घर मे ही रहकर होली मनायें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलकर एवं भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचें। घर के बुजुर्गों बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान देनें की आवश्यकता है। मास्क का उपयोग सतत रूप से करतें रहें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं हाथों की सतत सफाई अथवा सेनेटाइजर का उपयोग करतें रहें। उन्होंने आगें कहा सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपने घर के नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर अवश्य रूप से कोविड का वैक्सीनेशन कराये साथ ही किसी भी तरह के अफवाहों से बचें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं। गौरतलब है की पूरे जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश धारा 144 लागू है। जिसके तहत जिले में नागाड़ा, डीजे एवं किसी भी तरह अन्य सामूहिक कार्यक्रम पूरी तरह से प्रतिबंधित है।