November 23, 2024

एनीमिया मुक्त अभियान को मिलेगी तेजी,एनीमिया मुक्त बलौदाबाजार मोबाइल एप्लीकेशन लाँच

0

बलौदाबाजार. एनीमिया मुक्त भारत अभियान में तेजी लाने एवं बेहतर क्रियान्वयन के उद्देश्य से कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज एनीमिया मुक्त बलौदाबाजार मोबाइल एप्लीकेशन का लाँच किया गया। इस मोबाइल एप्लीकेशन का डेवलप एनआईसी टीम के द्वारा किया गया है। इस एप्लीकेशन की उपयोगिता एवं कार्यप्रणाली के बारे में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सत्यनारायण प्रधान ने बताया की इस एप्लीकेशन के माध्यम से एनीमिया से ग्रसित लोगों की जानकारी एवं उपचार से हुए प्रगति की रियल टाइम सतत निगरानी रखी जा सकती है। उन्होंने बताया की यह वर्तमान में पहला वर्जन है जिसका उपयोग स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा ही किया जा सकता है। जल्द ही इसका दूसरा वर्जन डेवलप किया जा रहा है जो आम लोगों को एनीमिया से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी।कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने मोबाईल एप्लिकेशन के लिए एनआईसी के पूरे टीम को बधाई देतें हुए उनके कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने आगें कहा इस एप्लिकेशन के माध्यम एनीमिया मरीजों की ट्रेसिंग,उनकी इलाज की निगरानी एवं समीक्षा हेतु अत्यंत सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने आगें कहा बलौदाबाजार-भाटापारा जिला राज्य का पहला जिला है जो इस तरह नियंत्रण हेतु मोबाइल एप्लीकेशन डेवलप किये है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग एल आर कच्छप, डीपीएम सृष्टि मिश्रा,एनआईसी से टेक्निकल असिस्टेंट लव ध्रुव,नेटवर्क इंजीनियर मनोज मल्होत्रा, नारायण केंवट सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *