November 23, 2024

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके कोरियाई समकक्ष ने द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी को मजबूत करने के लिए बैठक की

0

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और कोरिया गणराज्य (आरओके) के रक्षा मंत्री श्री सुह वूक ने दिनांक 26 मार्च, 2021 को नई दिल्ली में रक्षा सहयोग पर अपनी द्विपक्षीय वार्ता सफलतापूर्वक संपन्न की । पिछले कुछ वर्षों में भारत एवं कोरिया गणराज्य (आरओके) के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों में तेजी से वृद्धि हुई है । ताजा वार्ता में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के नए क्षेत्रों और लंबे समय से चली आ रही द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी को मजबूत करने के रास्ते तलाशे गए ।

श्री राजनाथ सिंह एवं श्री सुह वूक ने स्वीकार किया कि द्विपक्षीय रक्षा सहयोग ने सेना के तीनों अंगों तथा रक्षा प्रौद्योगिकी एवं उद्योग से जुड़ी एजेंसियों का दायरा बहुत हद तक बढ़ा दिया है । दोनों देशों ने पाया कि अनेक बहुपक्षीय क्षेत्रों तथा संबंधों पर दोनों का आधार एकसमान है ।

दोनों मंत्रियों ने रक्षा और सुरक्षा संबंधी व्यस्तताओं के साथ-साथ दोनों राष्ट्रों के सशस्त्र बलों द्वारा अपनाई गई सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं पर कोविड 19 महामारी के प्रभाव पर विचारों का आदान-प्रदान किया । श्री राजनाथ सिंह ने महामारी शमन के प्रयासों में रोक के अभूतपूर्व योगदान की सराहना की ।

उन्होंने क्षेत्र और इससे आगे बढ़कर स्थायी शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए बहुपक्षीय पहलों के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की । दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का और अधिक विकास होना तय है और उनके बीच होने वाली बैठक से इसे अगले स्तर तक ले जाने के लिए आवश्यक प्रोत्साहन मिलेगा, यही रक्षा मंत्री की अपने समकक्ष के साथ बातचीत के दौरान सामने आया है ।

दोनों देशों के मंत्रियों ने आभासी साधनों के माध्यम से नेतृत्व के विभिन्न स्तरों पर व्यवस्थित वार्षिक संवादों को बनाए रखने के लिए दोनों देशों की विविध एजेंसियों द्वारा प्रदर्शित प्रतिबद्धता पर भी संतोष व्यक्त किया, विशेषकर जब महामारी के दौरान यात्रा और व्यक्तिगत संपर्क चुनौतीपूर्ण हो गया है । इससे द्विपक्षीय रक्षा संबंधों की गति को बनाए रखा गया है । दोनों देशों के सशस्त्र बल नए सिरे से विश्वास के साथ 2021 से उम्मीद कर रहे हैं ।

रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया, सेनाध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे, सचिव रक्षा उत्पादन श्री राज कुमार और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी बातचीत के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे ।

इससे पहले श्री राजनाथ सिंह और श्री सुह वूक ने दिल्ली छावनी में इस अवसर पर आयोजित एक समारोह में भारत-कोरिया मैत्री पार्क का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया । यह पार्क दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रतीक है और कोरियाई युद्ध के दौरान भारतीय सेना के चिकित्सा मिशन के योगदान की बानगी है । उद्घाटन समारोह के दौरान कोरियाई वॉर वेटेरन एसोसिएशन से विशिष्ट मेहमानों की उपस्थिति कोरियाई युद्ध में भारतीय सेना के चिकित्सा संबंधी योगदान का प्रमाण थी । दोनों देशों के मंत्रियों ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर एक-एक पौधा लगाया । श्री सुह वूक ने इस अवसर पर कोरियाई वॉर वेटेरन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री अनिल मल्होत्रा को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *