जब-जब होई धर्म की हानि, बाढहि असुर अधम अभिमानी, तब-तब धरि प्रभु मनुज शरीरा, हरहि कृपा निज सज्जन पीरा, राधा कृष्ण मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में भावविभोर हुए भक्तजन
धनपुरी राधा कृष्ण मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास पंडित त्रिपुष्कर जी शास्त्री ने श्रीकृष्ण जन्म की लीला का मनोहारी वर्णन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजा परीक्षित से शुकदेव कहते हैं, कि संसार का कल्याण करने के लिए भगवान अवतार लेते कि जब-जब धर्म की हानि होती है। तब सज्जनों का कल्याण और राक्षसों का वध करने के लिए भगवान अवतार लेते हैं। इसके बाद पंडित त्रिपुष्कर ने संगीतमयी चौपाइयों-जब-जब होई धर्म की हानि, बाढहि असुर अधम अभिमानी, तब-तब धरि प्रभु मनुज शरीरा, हरहि कृपा निज सज्जन पीरा आदि चौपाइयों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
पीले रंग में रंग गया प्रांगण
श्री राधा कृष्ण मंदिर में चल रहे हो भागवत में त्रिपुष्कर जी महाराज ने तीसरे दिन है श्रद्धालुओं से कहा था कि कृष्ण जन्म में पीला वस्त्र पहन क्या है और इसका पालन करते हुए लगभग सभी श्रद्धालुओं पीला वस्त्र धारण करें रहे इसमें मुख्य रूप से महिलाएं पीली साड़ियां और साथ में पीली चूड़ियां भी पहनकर आएं जिससे पूरा प्रांगण एकदम मनमोहक दिखने लगा जिस और नजर जाती उसी और पूरा पीतांबर रंग नजर आता
जमकर फोड़ी गई मटकिया
भागवत महापुराण के इस यज्ञ में समिति के द्वारा पूरे पंडाल में मटकिया लगाए गए थे जिसमें दूध मक्खन मिश्री दही बच्चों के लिए टॉफियां बच्चों के लिए खिलौने और बहुत से अलग अलग चीज है सभी मटकीयों में भरी गई थी जैसे ही कृष्ण जन्म हुआ वैसे ही आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़ों के साथ मटकिया भी जो पंडाल में लगे थे उन्हें तोड़ी गई इसे तोड़ने के लिए शौर्य प्रताप कान्हा और पीयूष के द्वारा तोड़ी गई मटकी फोड़ते हैं श्रद्धालु उसमें से निकालने वाले प्रसाद के लिए टूट पड़े और सभी श्रद्धालुओं ने अलग-अलग जगह पर प्रसाद जो मटकी के द्वारा प्राप्त हुआ था उसे पाकर प्रसन्न हुए विशेष तौर पर माखन मिश्री का प्रसाद के लिए सभी आतुर थे
झांकियों ने मन मोहा
चल रहे इस भागवत महापुराण ज्ञान रूपी महायज्ञ ने चौथे दिन जो झांकियां बनाई गई थी वह सभी का मन मोह लिया चाहे वह नरसिंह अवतार वासुदेव रुकमणी या भक्त पहलाद की हो सभी ने अपने अपने किरदार को बखूबी निभाया और सभी का मन मोह लिया विशेष तौर पर बाल रूप में कृष्ण बने बालक ने अपनी मनमोहक सभी के वजह से साक्षात कृष्ण भगवान लग रहे थे
खूब उड़ाई गई टॉफियां और खिलौने
पूरे पंडाल में सभी और से कृष्ण जन्म के बाद महाराज त्रिपुष्कर जी के द्वारा श्रद्धालुओं को टॉफियां खिलौने फल और मंदिर प्रांगण के सभी ओर से खूब उड़ाई गई इसे भक्तों ने भी इस प्रसाद को खूब लूटा शानदार व्यवस्था के लिए आए हुए श्रद्धालुओं ने समिति के तारीफ की और कहा कि इस शानदार आयोजन के लिए और व्यवस्था के लिए समिति निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं जिनमें में मुख्य रूप से हिंदू धार्मिक संस्था श्री राधा कृष्ण मंदिर के अध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल और पूरी व्यवस्था संभाल रहे एसपी सिंह रानू खंडेलवाल अवध राज सिंह नितिन सिंह राणा फुल्लू गुप्ता बंटी सिंह रिकी सिंह संतोष गुप्ता हर्ष सिंह बघेल अतुल रानी पाल मूलचंद गुप्ता पूरन लोधी आसाराम अंकित केसरवानी संतोष गुप्ता बबलू विक्की सिंह नितिन दुबेदी अखिल प्रताप सिंह शुभम गुप्ता प्रिंस बर्मन यह सभी लोग बधाई के पात्र हैं