November 23, 2024

होली का त्यौहार अभी सार्वजनिक रूप से नही मनाना चाहिए : सिंहदेव

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा प्रदेश में जो कोरोना की स्थिति है उसे देखते हुए हमें सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे में आने वाले दिनों में होली और नवरात्रि जैसे त्योहार है जिनमे कोरोना के बढ़ने की संभावना ज्यादा रहती है। उन्होंने आज एक पत्रकार वार्ता में कहा कि इस समय जो कोरोना की प्रदेश में स्थिति है वो खतरे के निशान के आसपास ही है और हमने देखा है कि होली मिलने जुलने का त्यौहार ऐसे में कोरोना के फैलने और बढ़ने की संभावना ज्यादा है, इसके मद्देनजर होली जैसे त्यौहार सार्वजनिक रूप से नही मनना चाहिए।

उन्होंने प्रदेश में आयोजित रोड सेफ्टी क्रिकेट मैच को भी संक्रमण बढ़ने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि जब मैच की अनुमति दी गई तब हमारे प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रतिशत 1 था। लेकिन अब मैच के बाद प्रदेश में इसका प्रतिशत 4 है जो की चिंता का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *