जिन्होने कोरोना वैक्सीन की विश्वनीयता पर सवाल उठाकर देश के वैज्ञानिको का अपमान किया,वही अब प्रदेश मे हालात बिगड्ता देख अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ रहे : गौरीशंकर
रायपुर, कांग्रेसी नेताओं की बयानबाजी न हज़म होने वाली बात साबित हो रही यह विचार भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने अपने बयान में कहते हुए कहा कि पुरे देश मे छत्तीसगढ़ समेत तीन ऐसे राज्य थे जिन्होने कोरोना वैक्सीन की विश्वनीयता पर सवाल उठाकर देश के वैज्ञानिको का अपमान किया था अब प्रदेश मे हालात बिगड्ता देख अपनी जवाबदारी से पल्ला झाडने का प्रयास यहा की सरकार कर रही है। सच तो ये है कि देख रेख और भारी अव्व्यवस्था के चलते लाखो कोरोना वैक्सीन बर्बाद हो चुका है बेमेतरा मे तो कोरोना वैक्सीन की चोरी तक का मामला सामने आया था। प्रदेश मे बडी संख्या मे रोज संक्रमित मरीज मिल रहे है। कोरोना के सावधानी और सुरक्षा नियमो की पूरी तरह से अवहेलना जारी है इस कारण फ़िर से कोरोना तेजी से फैल रहा है। ऐसे मौके पर राजनीती कर मिथ्या आरोप लगाकर ये सरकार नैतिक पतन की तरफ अग्रसर हो चुकी है। अफसोस इस आपदा मे राजनीती करने का अवसर तलाश कर आज भी प्रदेश की जनता को गुमराह करने मे लगी हुई है।